TRENDING TAGS :
मम्मी कसम! इन 10 पाकिस्तानी सामान के बिना एक घंटा भी नहीं काट सकते
ड्राइफ्रूट्स, तरबूज, आम और मौसमी फल सरहद पार से आते हैं। पाकिस्तान के इन ताजे फलों का एक बड़ा बाजार भारत में है। ये फल दिल्ली फल मंडी में आते हैं।
लखनऊ : भैया जी! जब कॉटन का लक्क-झक कुर्ता पहन, काला चश्मा लगा के चमड़े का जूता पैरों में डाल बाजार जाते हो। और सेंधा नामक के साथ तरबूज खरीदते हो फिर पनवाड़ी की दुकान पर बैठ पाकिस्तान का नाम सुनते ही खून में उबाल ले आते हो। तो तुम पूरे पाकिस्तानी होते हो। नहीं समझे.. लेकिन मम्मी कसम हम सच बोल रहे हैं...आओ और आगे पढ़ो कैसे पाकिस्तानी नमक हमारी रगों में लहू के साथ बह रहा है।
यह भी पढ़ें: जाकिर नाइक आ रहा भारत! मोदी ने मलेशियाई PM से की बात
नीचे हम उन सभी चीजों की लिस्ट दे रहे हैं जो पाकिस्तानी हमें भेजते हैं। इस स्टोरी को पढ़ने के बाद अपने आसपास नजर घुमा कर देखिएगा जरुर कि आप क्या-क्या पाकिस्तान से ले रहे हैं।
फल
ड्राइफ्रूट्स, तरबूज, आम और मौसमी फल सरहद पार से आते हैं। पाकिस्तान के इन ताजे फलों का एक बड़ा बाजार भारत में है। ये फल दिल्ली फल मंडी में आते हैं।
सेंधा नमक
64 कोटि के भगवानों को खुश करने के लिए जब व्रत रखते हो तो खाने में जो सेंधा नमक डालते हो वो भी वहीं से आता है।
मेडिकल उपकरण
आप्टिकल्स के साथ कई मेडिकल उपकरण भी वहां से आते हैं।
पेट्रोलियम उत्पाद
कुछ मात्रा में तेल भी वहां से आता है।
यह भी पढ़ें: INX MEDIA CASE: चिदंबरम को SC से बड़ा झटका, खारिज हुई अग्रिम जमानत याचिका
सीमेंट
बिनानी सीमेंट सरहद पार बनता है।
चमड़ा
बड़ी मात्रा में चमड़ा वहां से आता है।
कॉटन
कॉटन का भी निर्यात होता है।
स्टील
इस्पात और स्टील भी उधर वाले देते हैं।
तांबे
तांबे की बड़ी खेप पाकिस्तान से ही आती है।
एंब्राडयरी और कॉटन फैब्रिक ब्रांड और चप्पल
- एंब्राडयरी और कॉटन फैब्रिक के साथ कुर्ते और पेशावरी चप्पलें भी आती हैं।
- आपको ये जानकर हैरानी होगी कि निर्यात 2017-18 में बढ़कर 488.5 मिलियन डॉलर हो गया था।
यह भी पढ़ें: ऐसे थे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जिनका जीवन है मानवता के लिए प्रेरणास्रोत