India-Pakistan Border: भारत की पाकिस्तान को सख्त चेतावनी, घुसपैठ बंद करो वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो

India-Pakistan Border News: पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसपैठ की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच आज फ्लैग मीटिंग के दौरान भारत की ओर से घुसपैठ का मुद्दा उठाया गया।

Anshuman Tiwari
Published on: 10 April 2025 3:57 PM IST
India-Pakistan Border: भारत की पाकिस्तान को सख्त चेतावनी, घुसपैठ बंद करो वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो
X

भारत की पाकिस्तान को सख्त चेतावनी   (photo: social media )

India-Pakistan Border News: पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में की जा रही घुसपैठ को लेकर भारत ने सख्त तेवर अपना लिया है। भारत ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि सीमा पार से आतंकवाद को बंद करो वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीमा पर तनाव को लेकर हुई बैठक के दौरान पाकिस्तान को यह चेतावनी दी गई।

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसपैठ की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच आज फ्लैग मीटिंग के दौरान भारत की ओर से घुसपैठ का मुद्दा उठाया गया। भारत ने सख्त लहजे में पाकिस्तान को इस तरह की हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी है।

भारत की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

दरअसल पाकिस्तान की आर्मी चाह कर भी जम्मू-कश्मीर को अशांत बनाने के अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रही है। अब हताश पाकिस्तान आर्मी की ओर से घाटी में ज्यादा से ज्यादा आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का भी उल्लंघन किया जा रहा है। अब पाकिस्तान आर्मी की भूमिका को लेकर भारत ने कड़ी नाराजगी जताई है।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के चाकन दा बाग इलाके में भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों की आज फ्लैग मीटिंग हुई। बैठक के दौरान हाल में पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन पर चर्चा हुई। सेना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के दौरान भारत ने पाकिस्तान की सेना की ओर से हाल में की गई घुसपैठ की कोशिशों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। भारत ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान की सेना को इन हरकतों से बाज आना चाहिए नहीं तो पाकिस्तान को इसका अंजाम भुगतना होगा।

भारतीय सेना ने नाकाम कर दी साजिश

पाकिस्तान की ओर से हाल में भारतीय क्षेत्र में आईईडी और निगरानी कैमरे लगाने कोशिश की गई थी और इस मुद्दे को भारतीय सेना ने प्रमुखता से उठाया। भारतीय सेना की घुसपैठ रोधी ग्रिड ने पाकिस्तान के इस प्रयास को नाकाम कर दिया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इन हरकतों पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि एलओसी पर शांति के लिए पाकिस्तान की हरकतें बड़ा खतरा बन गई हैं।

भारत और पाकिस्तान सेना के बीच हुई इस फ्लैग मीटिंग को दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने की कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की करतूतों को उजागर करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।

पाक सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश

इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पास कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी। इस दौरान सीमा पर घुसपैठ रोधी बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ और कई पाकिस्तानी जवानों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत की ओर से आरोप लगाया गया था कि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने इस प्रकरण को लेकर चुप्पी साध ली थी। पाकिस्तानी सैनिकों की जान जाने पर भी कोई बयान सामने नहीं आया था।

इस बीच पाकिस्तान के राजनीतिक टिप्पणीकार कमर चीमा ने कहा है कि आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है। चीमा ने कहा कि लंबे समय बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव देखने को मिला है। दोनों देशों के बीच 2021 में हुए सीजफायर के बाद पहली बार फायरिंग की घटना हुई है और भारत की ओर से इस संबंध में गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में पाकिस्तान की चुप्पी समझ से परे है। उन्होंने कहा कि भारत ने सीमा पर सैनिकों के तैनाती बढ़ा दी है। उन्होंने भविष्य में सीमा पर हालत खराब होने की आशंका जताई।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story