पाक DGMO से बोला भारत- अपने जवानों की मौत का बदला लेने का अधिकार है हमें

Gagan D Mishra
Published on: 22 Sep 2017 11:21 PM GMT
पाक DGMO से बोला भारत- अपने जवानों की मौत का बदला लेने का अधिकार है हमें
X
पाक DGMO से बोला भारत- अपने जवानों की मौत का जवाब देने का अधिकार है हमें

नई दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से कहा कि पाकिस्तान की अग्रिम चौकियों के सक्रिय समर्थन से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ जारी है। भारत ने चेतावनी दी कि वह भारतीय जवानों की मौत का उचित जवाब देने का अधिकार रखता है।

यह भी पढ़ें...United Nations में भारत ने पाकिस्तान को दिया नाम ‘Terroristan’

यह संदेश डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. भट्ट ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष मेजर जनरल सहीर शमसाद मिर्जा को डीजीएमओ स्तर की वार्ता के दौरान दिया।

सेना के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि डीजीएमओ ने संदेश दिया कि पाकिस्तानी सेना की मदद से सीमा-पार कार्रवाई से भारतीय जवानों को निशाना बनाने का प्रयास हो रहा है।

प्रवक्ता ने कहा कि डीजीएमओ ने पूरी तरह से जोर देकर कहा कि नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की प्रवृत्ति पाकिस्तान की अग्रिम चौकियों के सक्रिय सहयोग से जारी है। यह एलओसी पर शांति व स्थिरता और आंतरिक सुरक्षा हालात पर असर डाल रही है। यह पाकिस्तानी सेना के जवानों द्वारा सीमा पार कार्रवाई के जरिए हमारे जवानों को लगातार निशाना बनाए जाने के प्रयास से स्पष्ट है।

यह भी पढ़ें...उ. कोरिया के बहाने सुषमा का पाक पर निशाना- साथ देने वाला भी जवाबदेह

लेफ्टिनेंट जनरल भट्ट ने भारतीय सेना के नियंत्रण रेखा पर शांति के प्रयासों की ईमानदारी की बात दोहराई बशर्ते पाकिस्तान इसी तरह के प्रयास करे।

बयान में कहा गया, "डीजीएमओ ने दोहराया कि भारतीय सेना एक पेशेवर सेना है और जवानों पर खतरा उत्पन्न करने के किसी भी घटना का उचित जवाब देने का अधिकार रखती है। उन्होंने भारतीय सेना के शांति व स्थिरता बनाए रखने में ईमानदारी की पुष्टि की और पाकिस्तान से भी इसी प्रयास की उम्मीद जताई।"

यह वार्ता पाकिस्तान के डीजीएमओ के आदेश पर की गई, जिन्होंने जम्मू सेक्टर के भारतीय जवानों द्वारा पाकिस्तान के नागरिकों को निशाना बनाने का मुद्दा उठाया गया था।

यह भी पढ़ें...पाकिस्तान : उपचुनाव में नवाज की शराफत दांव पर, पत्नी है प्रत्याशी

लेफ्टिनेंट जनरल भट्ट ने इसके जवाब में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा जम्मू सेक्टर में सभी संघर्ष विराम के उल्लंघन के मामले को उठाया।

--आईएएनएस

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story