TRENDING TAGS :
भारत ने ऑस्ट्रिया में नियुक्त राजदूत को वापस बुलाया, लगा है ये बड़ा आरोप
विदेश मंत्रालय ने ऑस्ट्रिया में नियुक्त भारतीय राजदूत रेनु पाल को वापस बुला लिया है। वह धन और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में फंसी हुई हैं। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने मंत्रालय को आरोपों की जांच करने का आदेश दिया था।
नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने ऑस्ट्रिया में नियुक्त भारतीय राजदूत रेनु पाल को वापस बुला लिया है। वह धन और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में फंसी हुई हैं। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने मंत्रालय को आरोपों की जांच करने का आदेश दिया था। मंत्रालय ने 9 दिसंबर को उनका ट्रांसफर मुख्यालय कर दिया था और उनके प्रशासनिक व वित्तीय अधिकारों के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक रेनू ने अपने नाम पर 15 लाख रुपए का अपार्टमेंट किराए पर लिया हुआ था। विदेश मंत्रालय ने पाया है कि उन्होंने सरकारी फंड में कई तरह की अनियमितताएं की हैं और उन पर वित्तीय हेराफेरी करने का भी आरोप लगा है।
रेनू पाल 1988 बैच की विदेश सेवा की अधिकारी हैं और अगले महीने ऑस्ट्रिया में उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था। सीवीसी और विदेश मंत्रालय इस पूरे मामले की जांच कर रहा है। इस जांच में पाया गया है कि मंत्रालय की अनुमति के बिना ही राजदूत ने सरकारी आवास पर करोड़ों रुपये कमाए।
यह भी पढ़ें...37 दिनों में दो बार डिप्टी सीएम बनने वाले पहले नेता बने पवार
रिपोर्ट में सूत्रों के मुताबिक राजनयिक वैट रिफंड्स और विभिन्न प्रकार की सरकारी मंजूरी के नाम पर धोखा दे रही थीं। जब इस बात का खुलासा हुआ तो चीफ विजिलेंस अधिकारी की अगुवाई वाली टीम सितंबर महीने में विएना गई थी और टीम ने जांच की प्रक्रिया को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें...चीन में मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहा ऐसा अत्याचार, जानकर खौल जाएगा खून
सीवीसी को जो रिपोर्ट दी गई है उसमें टीम की तरफ से प्रथम दृष्टया वित्तीय अनियमितताओं की पुष्टि की गई है। इसके अलावा फंड का गलत प्रयोग और नियमों का उल्लंघन भी पाया गया है। रेनू से एक राजदूत की सभी शक्तियां भी वापस ले ली गई थीं। पाल, रविवार शाम विएना से वापस आ गईं।