TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारत ने J&K के परिसीमन पर प्रस्ताव पास करने पर पाकिस्तान को फटकारा, कहा- ये हमारा आंतरिक मामला

भारत ने जम्मू-कश्मीर के परिसीमन (Delimitation of Jammu and Kashmir) पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की संसद (Parliament Of Pakistan) में पास हुए प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

aman
Written By aman
Published on: 17 May 2022 3:12 PM IST (Updated on: 17 May 2022 3:40 PM IST)
india rejects resolution passed by pakistan national assembly on delimitation in jammu kashmir
X

फाइल फोटो 

भारत ने जम्मू-कश्मीर के परिसीमन (Delimitation of Jammu and Kashmir) पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की संसद (Parliament Of Pakistan) में पास हुए प्रस्ताव को खारिज कर दिया। भारत ने जम्मू-कश्मीर के संबंध में पाकिस्तान द्वारा उठाए जा रहे इस तरह के पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उसे फटकार भी लगाई है। भारती के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि, यह भारत का आंतरिक मामला है। पाकिस्तान को इसमें हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है।

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में साफ-साफ कहा गया है कि, 'हम जम्मू-कश्मीर के परिसीमन पर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (संसद) में पास प्रस्ताव को स्वीकार न करते हुए खारिज करते हैं।' भारत ने कहा, पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से और भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का पाकिस्तान का कोई हक नहीं है।'

पाक अपने आंतरिक मामलों पर ध्यान दे

भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि, 'जम्मू-कश्मीर का मामला हो या लद्दाख का। ये भारत का आंतरिक मसला है। दुख की बात है, कि पाकिस्तान सरकार अपने देश को सुव्यवस्थित करने की बजाय भारत के आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी करने में व्यस्त रहते हैं।'

उनका ध्यान भारत के आंतरिक मसलों पर

मंत्रालय ने आगे कहा, कि 'पाकिस्तान से लगातार कहा जाता है, कि वो बॉर्डर पार आतंकवाद को रोके। आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाए। मगर, उनका ध्यान भारत के आंतरिक मसलों में हस्तक्षेप की रहती है।'

..जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 90 सीटें हो जाएंगी

बता दें कि, परिसीमन आयोग ने 25 अप्रैल 2022 को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। परिसीमन आयोग ने अपनी रिपोर्ट में जम्मू-कश्मीर में सात विधानसभा सीटें बढ़ाने का सुझाव दिया है। अगर ऐसा होता है तो जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की कुल 90 सीटें हो जाएंगी।

दूसरी तरफ, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस परिसीमन रिपोर्ट पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे खारिज किया। जिसके बाद, पाकिस्तान की जनरल असेंबली में भी इसके खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया था।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story