×

लोकप्रियता में इस दिग्गज पूर्व प्रधानमंत्री को PM मोदी ने छोड़ा पीछे

एक सर्वे के अनुसार नरेंद्र मोदी भारतीय इतिहास में सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। उन्होंने इस रेस में इंदिरा गांधी को भी पीछे छोड़ दिया है। मोदी 37 फीसदी वोट के साथ काफी आगे चले गए हैं, जबकि आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दूसरे स्थान पर हैं और उनके खाते में महज 14 फीसदी वोट हैं।

SK Gautam
Published on: 14 Aug 2019 9:00 PM IST
लोकप्रियता में इस दिग्गज पूर्व प्रधानमंत्री को PM मोदी ने छोड़ा पीछे
X

नई दिल्ली: हिंदुस्तान के प्रधानमंत्रीयों की लिस्ट में अब तक के सबसे प्रभावशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं । जिनकी लोकप्रियता सिर्फ भारत देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर देश के कोने-कोने में पहुंच चुकी है । केंद्र की सत्ता में दो बार अपनी प्रभावशाली व्यक्तित्व का लोहा मनवा चुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा होता जा रहा है ।

ये भी देखें : राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर और लद्दाख जाने से हालात ज्यादा बिगड़ेंगे: जीवीएल नरसिम्हा राव

मोदी की लोकप्रियता देश के अन्य दिग्गज नेताओं से काफी आगे निकल गई है

प्रधानमंत्री मोदी के आक्रामक तरीके से काम करने की शैली के कारण वह लोगों में लोकप्रिय होते जा रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दूसरी बार सत्ता में आए 2 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुके हैं, और उनकी लोकप्रियता देश के अन्य दिग्गज नेताओं से काफी आगे निकल गई है ।

इस रेस में इंदिरा गांधी को भी पीछे छोड़ दिया है

एक सर्वे के अनुसार नरेंद्र मोदी भारतीय इतिहास में सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। उन्होंने इस रेस में इंदिरा गांधी को भी पीछे छोड़ दिया है। मोदी 37 फीसदी वोट के साथ काफी आगे चले गए हैं, जबकि आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दूसरे स्थान पर हैं और उनके खाते में महज 14 फीसदी वोट हैं।

ये भी देखें : कोलकाता के पूर्व मेयर और TMC MLA शोभन चटर्जी, बैसाखी बनर्जी BJP में शामिल

सर्वे में लगभग 1200 लोगों से साक्षात्कार किया, जिसमें 67 फीसदी साक्षात्कर ग्रामीण और 33 फीसदी शहरी लोग शामिल थे। इस सर्वे में देश के 19 राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों और 194 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया।

अनुच्छेद 370 के तहत विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने से पहले कराया गया सर्वे

उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, असम, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, राजधानी दिल्ली और पश्चिम बंगाल में यह सर्वे कराया गया। यह सर्वे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के तहत विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने से पहले कराया गया था।

ये भी देखें : विदेश जा रहे शाह फैसल को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया, वापस कश्मीर भेजा गया

नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के रूप में सबसे आगे हैं जबकि इंदिरा गांधी उनके पीछे हैं। तीसरे स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी हैं जिनको 11 फीसदी वोट मिला।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story