TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सेना को इजाजत ! पाक एक भी गोली दागता है, तो गोलियों की गिनती जरुरी नहीं

Rishi
Published on: 4 Jun 2017 9:57 PM IST
सेना को इजाजत ! पाक एक भी गोली दागता है, तो गोलियों की गिनती जरुरी नहीं
X

हमीरपुर : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान को कश्मीर में बार-बार शांति भंग करने की साजिश के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान एक बार भी गोलीबारी करता है तो भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई में गोलियां की गिनेगी। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक जनसभा में राजनाथ ने कहा, "पाकिस्तान बार-बार जम्मू एवं कश्मीर में शांति भंग करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन यह सब लंबे समय तक जारी नहीं रहेगा।"

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को इजाजत दी गई है कि यदि पाकिस्तान एक भी गोली दागता है तो गोलियों की गिनती करने की जरूरत नहीं है।

ये भी देखें :बड़ी खबर! पाकिस्तान के सिंध में महिलाएं करेंगी आतंकवाद से दो-दो हाथ

मंत्री की यह टिप्पणी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के एक काफिले पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में दो भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद आई है। उन्होंने कहा कि भारत अपने जवानों के महान बलिदान को भुला नहीं सकता।

राजनाथ सिंह यहां एक दिवसीय दौरे पर भारतीय जनता पार्टी के 'त्रिदेव सम्मेलन' में भाग लेने आए थे, जिसका आयोजन पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूत और सक्रिय करने के उद्देश्य से किया गया था।

राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे अनुराग ठाकुर भी थे। अनुराग हमीरपुर से सांसद हैं। कांग्रेस शासित इस राज्य में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

वीरभद्र सिंह की अगुवाई वाली सरकार पर हमला करते हुए राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार केंद्र के धन को सही तरीके से विकास कार्यो में खर्च नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार परियोजनाओं की मंजूरी व निधि प्रदान करने में उदार है, लेकिन राज्य में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story