TRENDING TAGS :
Cyber Attack on IAF Plane: भारतीय वायु सेना का विमान हुआ साइबर अटैक का शिकार, जांबाज़ों ने दिखाई समझदारी
Cyber Attack on Indian Air Force Plane: भारतीय वायु सेना (IAF) का विमान उस समय साइबर अटैक का शिकार हो गया जब वो म्यांमार को राहत पहुंचा रहा था।
Cyber Attack on Indian Air Force Plane (Image Credit-Social Media)
Cyber Attack on Indian Air Force Plane: भारतीय वायु सेना (IAF) का विमान साइबर अटैक का शिकार हो गया है। आपको बता दे यह विमान "ऑपरेशन ब्रह्मा" के तहत म्यांमार को राहत पहुंचा रहा था। इस दौरान वह इस अटैक का शिकार हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब ये अटैक हुआ तब विमान राहत सामग्री लेकर म्यांमार रहा था लेकिन अच्छी बात यह रही कि वायु सेना के जांबाज़ों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने समझदारी से अपनी यात्रा को पूरा किया।
भारतीय वायु सेना का विमान हुआ साइबर अटैक का शिकार
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अपने सैटेलाइट आधारित जीपीएस सिगनल में स्पूफिंग के रूप में भारतीय वायु सेना के विमान को साइबर हमले का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार म्यांमार के हवाई क्षेत्र में किसने जीपीएस स्पूफिंग की है इसका पता लगाना अब मुश्किल साबित हो रहा है लेकिन चीन ने यहां बड़ी रणनीतिक पैठ बना ली है।
आपको बता दें कि जीपीएस स्पूफिंग का मतलब है कि इसके द्वारा पायलट को गलत कोऑर्डिनेट्स देकर उनकी लोकेशन के बारे में गलत जानकारी दे या उन्हें गुमराह कर देता है। फिलहाल म्यांमार में ये ऑपरेशनल घटनाएं आम हैं। वहीँ IAF पायलेट्स ने अपने मिशन को पूरा करने के लिए इनिशियल नेविगेशन सिस्टम (INS) का सहारा लिया।
क्या है ऑपरेशन ब्रह्मा
28 मार्च को म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से तबाही के बाद भारत ने उसकी सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाया जिसमें राहत मिशन के रूप में ऑपरेशन ब्रह्मा की शुरुआत हुई। ऑपरेशन के हिस्से के रूप में भारतीय सेना आपदा में घायल हुए लोगों को तुरंत देखभाल पहुंचने के लिए 60 बिस्तरों वाला चिकित्सा उपचार केंद्र स्थापित करेगी। यह सुविधा ट्रॉमा के मामलों, आपातकालीन सर्जरी और आवश्यक चिकित्सा सेवाओं को संभालने में सक्षम है। इससे स्थानीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को सहायता मिलेगी और आपदा के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुए लोगों को भी इससे काफी सहायता मिलेगी। आपको बता कि भारत ने अब तक 15 टन राहत सामग्री म्यांमार पहुंचाई है।