×

LoC Firing: सैन्य चौकियों पर पाकिस्तानी फायरिंग का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, 4-5 सैनिकों की मौत

LoC Firing: भारतीय सैन्य चौकियों पर लगातार पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग का भारतीय सेना ने जवाब दिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 Feb 2025 1:02 PM IST (Updated on: 13 Feb 2025 1:29 PM IST)
LoC Firing
X

LoC Firing

LoC Firing: पाकिस्तानी सेना की तरफ से पुंछ के बालाकोट सेक्टर में भारतीय सैन्य चौकियों पर लगातार हो रही फायरिंग का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें पाकिस्तान के 4-5 सैनिकों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत की तरफ से की गई फायरिंग में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान लगातार पिछले एक हफ्ते से एलओसी पर आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने में लगी हुई है। जिसको लेकर भारतीय सेना लगातार बॉर्डर पर अलर्ट के साथ लगी हुई है। जिसके चलते पाकिस्तानी सेना की हर साजिश को भारतीय सेना बड़ी ही चालाकी से धराशाही कर दे रही है।

बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार रची जा रही साजिश को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में उप राज्यपाल के अलावा जम्मू कश्मीर के DGP नलिन प्रभात के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस के उच्च अधिकारी, IGP जम्मू मौजूद रहेंगे।

भारतीय सेना ने की जवाबी फायरिंग

पकिस्तान की तरफ की गई फायरिंग का भारतीय सेना ने मुहतोड़ जवाब दिया है। जिसको लेकर सुरक्षा अधिकारीयों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पार से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। जिसमें काफी बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुए हैं।

भारतीय जवान हुए थे शहीद

जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया। यह घटना ऐसे समय हुई जब एक दिन पहले ही अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हुए आईईडी विस्फोट में एक कैप्टन सहित दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। मंगलवार को हुए इस विस्फोट में कैप्टन करमजीत सिंह और नायक मुकेश सिंह ने अपनी जान गंवाई, जबकि एक जवान घायल हुआ, जिसे सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार, यह धमाका आतंकियों की साजिश थी। सेना के जवान LOC के पास गश्त कर रहे थे, तभी आईईडी ब्लास्ट हुआ। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। पाकिस्तान की ओर से संघर्ष-विराम उल्लंघन और आतंकियों की इस साजिश के चलते सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story