TRENDING TAGS :
12 पाकिस्तानी सैनिक ढेर: जब हुई फायरिंग तो कहर बनकर टूट पड़े जवान
यहां आर्टिकल 370 हटने के बाद से पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार सीज फायरिंग हो रही है। हालांकि भारतीय सेना इसका करारा जवाब देती है। शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से पुंछ के कृष्णा घाटी और मनकोट में गोलाबारी के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने 10 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया।
जम्मू कश्मीर: यहां आर्टिकल 370 हटने के बाद से पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार सीज फायरिंग हो रही है। हालांकि भारतीय सेना इसका करारा जवाब देती है। शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से पुंछ के कृष्णा घाटी और मनकोट में गोलाबारी के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने 10 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया।
इस हमले में पाकिस्तान के कब्जे कश्मीर (पीओके) के बट्टल में दो चौकियां तबाह हो गईं, जबकि कई अन्य को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके पहले बृहस्पतिवार को भी सेना ने उड़ी सेक्टर में पाकिस्तान के दो सैनिकों को मार गिराया था। कुल मिलाकर सेना ने बीते दो दिन में पाकिस्तान के 12 सैनिक मार गिराए हैं।
ये भी पढ़ें—बड़ा धमाका: दहल गया अमरीका, 12 लोग घायल
रिपोर्ट के मुताबिक सीमा पार मरने वाले सैनिकों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है। वह इसलिए कि बृहस्पतिवार रात कार्रवाई के बाद शुक्रवार सुबह पाकिस्तानी सेना की दर्जनों एंबुलेंस को बट्टल में सैनिकों के शव ले जाते देखा गया। वहीं पाकिस्तानी सेना ने बट्टल क्षेत्र में आम लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया है, ताकि भारतीय सेना की कार्रवाई में हुए नुकसान की खबर बाहर न निकल सके। जानकारी के अनुसार जवानों की मौत से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
लगातार गोलाबारी से तनाव, सेना कर रही ड्रोन से निगरानी
बता दें कि बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही गोलाबारी से एलओसी पर तनाव बरकरार है। बुधवार को पाकिस्तान की गोलाबारी में उड़ी सेक्टर में एक जेसीओ शहीद हो गए थे और चुरंडा गांव में एक महिला की मौत हुई थी। वहीं रिहायशी इलाकों के ग्रामीणों में दहशत का महौल बना हुआ है। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर भी संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी है। इसके लिए सेना ने इलाके में ड्रोन से निगरानी की। इस साल अब तक पाकिस्तान की तरफ से करीब 3 हजार बार से ज्यादा बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है।
ये भी पढ़ें—पाकिस्तान दिखा रहा औकात, अनुच्छेद -370 हटने के बाद 3200 बार तोड़ा सीजफायर
चीन ने किया ये अपील
नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी पर चीन ने पाकिस्तान और भारत से शुक्रवार को अपील की है कि तनाव बढ़ने से रोकने के लिए दोनों देशों को संयम से काम लेना चाहिए। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुंग ने कहा, हमने संबंधित रिपोर्ट देखी और हम हालात पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश बातचीत के जरिये विवादों का शांतिपूर्ण समाधान करें और संयुक्त रूप से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाए रखें।