TRENDING TAGS :
Chhattisgarh: बस्तर में सुरक्षाबलों का बड़ा एनकाउंटर, 30 नक्सली ढेर, AK-47 बरामद
Chhattisgarh: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मौके से कई आधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।
Chhattisgarh: सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में अबतक 30 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है। साथ ही कई आधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर दोपहर करीब एक बजे नारायणपुर-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा पर अभुजमाड़ के थुलथुली और नेंदुर गांवों के बीच घने जंगलों में शुरु हुआ। काफी देर तक एनकाउंटर चला। रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। एनकाउंटर की जगह पर 30 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। साथ ही एक एके-47 राइफल और एक एसएलआर सहित हथियारों का जखीरा भी मिला है। इस साल इस इलाके में एनकाउंटर करते हुए सुरक्षाबलों ने अब तक 171 नक्सलियों को मार गिराया है।
दो घंटे तक चला एनकाउंटर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षाबलों को घने जंगल में नक्सली छुपे होने की खबर मिली थी। सूचना के आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान भनक लगने पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी। दोनों तरफ से गोलीबारी शुरु हो गई। इलाके में दो घंटे तक रुक-रुककर फायरिंग होती रही। सुरक्षाबलों ने कार्रवाई में 30 नक्सलियों को मार गिराया है। इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है। कई आधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। अन्य नक्सलियों के होने की आशंका के चलते उनकी तलाश की जा रही है।
मारे जा चुके हैं 171 नक्सली
सुरक्षाबलों और नक्सलियों की इस साल कई मुठभेड़ हुई। इस साल जवानों ने 171 नक्सलियों को मार गिराया है। 16 अप्रैल को कांकेर में 29 नक्सली ढेर किए गए। 27 मार्च को बीजापुर में एक, दो अप्रैल को बीजापुर में 13, 6 अप्रैल को तीन, 16 अप्रैल को 29, और 30 अप्रैल को 10 नक्सली मौत के घाट उतारे गए। सुरक्षाकर्मियों की नक्सलियों से 10 मई को बीजापुर के पीड़िया जंगल में 12 घंटे तक मुठभेड़ह हुई। इसमें 12 नक्सली ढेर हुए। 23 और 24 मई को आठ, 25 मई को सुकमा और बीजापुर में तीन नक्सली ढेर हुए थे। 8 जून अबूझमाड़ के आमदई एरिया में छह नक्सली मारे गये। हालांकि आज सबसे बड़ा एनकाउंटर करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने 30 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है।