×

भारत के जवाब से बौखलाए PAK रक्षामंत्री, कहा- कभी भी छिड़ सकता है युद्ध

By
Published on: 24 Nov 2016 10:02 AM IST
भारत के जवाब से बौखलाए PAK रक्षामंत्री, कहा- कभी भी छिड़ सकता है युद्ध
X

indian-army

श्रीनगर: नियंत्रण रेखा पर लगातार सीजफायर के उल्लंघन और माछिल सेक्टर में पाकिस्तान की कायराना हरकत का इंडियन आर्मी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। इस बात से पाकिस्तान बौखला गया है। वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ अनडिक्लेयर युद्ध शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि पूरे क्षेत्र में कभी भी युद्ध शुरू हो सकता है।

बता दें कि हाल ही में भारत ने भारतीय सेना ने मंगलवार को पाकिस्तानी आतंकवादियों और उनकी सेना की कायराना हरकत के बाद बुधवार 23 नवंबर को नियंत्रण रेखा के पास बड़ा हमला बोला। जिसमें भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के उन पोस्ट को निशाना बनाया, जहां से आतंकवादियों को घुसपैठ कराने में मदद की जाती है।

13 साल में सबसे बड़ी कार्रवाई

भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में पाक सेना के 3 जवान सहित एक कैप्टन भी मारा गया। बताया जा रहा है कि एलओसी पर भारतीय सेना का 13 साल में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

कई पोस्टों पर फायरिंग जारी

दूसरी ओर, पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के बालाकोट इलाके के अलावा बीमबेर, कृष्णा घाटी और नौशेरा सेक्टरों में बुधवार सुबह 9 बजे से सीमा पार से फायरिंग जारी रही। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर मोर्टार दागे हैं। वहां से लगातार फायरिंग जारी है। भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मोर्टार और भारी हथियारों का इस्तेमाल कर रही है। भारतीय सेना की ओर से इसे 2003 के बाद सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

मंगलवार को माछिल में 3 जवान हुए थे शहीद

मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर के माछिल में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में तीन भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। कायराना हरकत में एक जवान के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। गौरतलब है कि पाकिस्तान 28 सितंबर की रात हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से बौखलाया हुआ है।

पार्रिकर ने दिए थे कड़ी कार्रवाई के आदेश

माछिल इलाके में पाकिस्तान की कायराना हरकत के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने सेना को किसी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने और कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे। पार्रिकर ने अपने आदेश में कहा था कि ‘पाकिस्तानी गोलीबारी का सेना इस तरह जवाब दे कि उसे सालों याद रहे।’ भारतीय सेना पाकिस्तान के उस पोस्ट को तहस-नहस कर रही है जहां से पाकिस्तानी फौज आतंकवादियों को घुसपैठ कराती है।

भारत ने किया था सर्जिकल स्ट्राइक

पिछले अक्टूबर महीने में कई बार पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में सीमा पार से गोलीबारी की गई थी। भारतीय सेना ने 28 सितंबर की रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया था। उसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और तभी से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी जारी है।



Next Story