TRENDING TAGS :
'ए दिल है...' की नहीं थम रही मुश्किलें, अब सेना ने किया फंड लेने से मना
मुंबई: करण जौहर की फिल्म 'ए दिल है...' की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। सेना के फंड में दिए जाने वाले 5 करोड़ का वायदा करण जौहर ने किया था जिसे सेना ने लेने से साफ मना कर दिया है। मतलब, सेना भी नहीं चाहती कि इस फिल्म का पैसा उनके फंड में आए जिसमें पाकिस्तानी कलाकार काम कर रहे हैं।
फवाद के कारण हुआ फसाद
गौरतलब है कि 'ए दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के कारण महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने इसे रिलीज नहीं करने को कहा था। मनसे का कहना था कि 'यदि इसे रिलीज किया गया तो मल्टीप्लेक्स के शीशे जो महंगे होते हैं सही सलामत नहीं रह पाएंगे।'
ये भी पढ़ें ...‘ऐ दिल..’ हो सकती है पाक एक्टर्स की आखिरी बॉलीवुड फिल्म, 3 शर्तों के साथ MNS ने दी रिलीज को हरी झंडी
फडवनीस ने सुलझाया था मसला
इस धमकी से करण जौहर डर गए और उन्होंने सीएम देवेंद्र फडवनीस के सामने गुहार लगाई। सीएम ने करण जौहर और मनसे के नेताओं के साथ बैठक कर मामले को सुलझा दिया। समझौते के अनुसार करण जौहर को सेना के रिलीफ फंड में 5 करोड़ रुपए देने थे। लेकिन अब सेना ने ही इस राशि को लेने से इंकार कर दिया है।
अब सब कुछ दर्शक पर निर्भर
फिल्म चलेगी या नहीं ये दर्शकों के मूड पर निर्भर करेगा। फिल्म में ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर हैं। पाकिस्तानी कलाकार और पाकिस्तान की हरकतों पर ऐश्वर्या के श्वसुर अमिताभ बच्चन भी अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। ऐ दिल है मुश्किल 28 अक्तूबर को रिलीज हो रही है।