×

Surgical Strike: 'PoK में घुसकर नहीं किया कोई सर्जिकल स्ट्राइक', भारतीय सेना ने किया खंडन, अखबार के दावे ख़ारिज

Surgical Strike News: भारतीय सेना ने हिंदी अखबार के उस दावे का खंडन किया, जिसमें PoK में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की बात कही गई। सेना ने बयान जारी कर सर्जिकल बताई पूरी बात....

Aman Kumar Singh
Published on: 22 Aug 2023 6:48 PM IST
Surgical Strike: PoK में घुसकर नहीं किया कोई सर्जिकल स्ट्राइक, भारतीय सेना ने किया खंडन, अखबार के दावे ख़ारिज
X
Surgical Strike News (Social media)

Surgical Strike News: भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) की खबर का खंडन किया है। दरअसल, देश एक हिंदी अख़बार ने अपने मुख्य पृष्ठ पर इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक की खबर छापी थी। डिफेंस पीआरओ, जम्मू (Defense PRO, Jammu) ने मंगलवार (22 अगस्त) को एक बयान जारी कर कहा, कि 'सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर एक खबर प्रकाशित की गई है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि ऐसा कोई ऑपरेशन राजौरी-पुंछ (Rajouri-Poonch) में नहीं किया गया है। हां, घुसपैठ की कोशिश नाकाम जरूर की गई थी।'

आपको बता दें, एक हिंदी अखबार ने राजौरी डेटलाइन से खबर प्रकाशित की है। जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय जवानों ने राजौर और पुंछ जिलों के बीच नियंत्रण रेखा (Line of control) के पार जाकर POK के कोटली नकयाल में एक्टिव आतंकियों के 4 लॉन्चिंग पैड को तबाह किया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के दावे का खंडन करते हुए बालाकोट सेक्टर (Balakot Sector) में आतंकी घुसपैठ को नाकाम करने की बात कही है।

अख़बार का दावा- भारत ने तबाह किए 4 लॉन्चिंग पैड

दरअसल, एक बड़े हिंदी अख़बार ने अपनी खबर में दावा किया है कि, भारतीय सेना के जवानों ने शनिवार रात जम्मू-कश्मीर में पुंछ और राजौरी में नियंत्रण रेखा को पैदल पार किया। पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में करीब 2.5 किलोमीटर अंदर जाकर कोटली के नकयाल में आतंकियों के 4 लॉन्च पैड तबाह किए। अख़बार के अनुसार, सेना के सर्जिकल स्ट्राइक में तक़रीबन 7-8 आतंकवादियों की मौत हुई है। रिपोर्ट में स्ट्राइक के बाद सेना के सभी जवानों के सुरक्षित वापस लौटने का भी दावा किया गया है।

रिपोर्ट- 12 से 15 भारतीय कमांडो ने दिया मिशन अंजाम

हिंदी अखबार ने रिपोर्ट में दावा किया था कि, 'करीब 12 से 15 भारतीय कमांडो इस मिशन में शामिल थे। उन्होंने सफलतापूर्वक इसे अंजाम दिया। ये भी कहा गया कि, स्पेशल फोर्स के कमांडो ने पैदल ही राजौरी के तरकुंडी सेक्टर तथा पुंछ के भिंभर गली के बीच LoC पार की। रात के समय पूरी सतर्कता से मिशन को अंजाम दिया। भारतीय जवानों ने आतंकियों को भागने का कोई मौका नहीं दिया।' हालांकि, अब सेना ने इससे इनकार किया है।

क्या कहा सेना ने?

भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) के दावों का खंडन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना ने पूंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। सेना ने बताया कि, खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) से प्राप्त जानकारी से पता चला था कि बालाकोट सेक्टर में आतंकियों की मौजूदगी का पता चला था। इसी आधार पर अलर्ट जारी हुआ था। सेना के जवानों ने घात लगाकर हमला बोला।'

सेना ने एक आतंकी किया ढेर, असलहे बरामद

सेना ने बताया कि टेरेरिस्ट ख़राब मौसम का फायदा उठाकर मौके से भागने लगे। जिसके बाद गोलीबारी में एक आतंकवादी ढेर हो गया, जबकि एक घायल हो गया था। घायल की बाद में मौत हो गई। इसके बाद सेना ने क्षेत्र में पूरे इलाके में तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया। सेना को भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद आदि मिले हैं। सेना ने 1 एके 47, 2 मैगजीन, 30 राउंड गोलियां, 2 हथगोले और पाकिस्तान में बनी एक दवा शामिल है।



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story