×

Jammu and Kashmir: पाकिस्तान की सीमा से सटे गांव में दिखा संदिग्ध ड्रोन, सेना ने इलाके को किया सील

Jammu and Kashmir: जानकारी मिलते ही भारतीय सेना, बीएसएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंची।

Krishna Chaudhary
Published on: 18 Sept 2022 11:40 AM IST
Jammu and Kashmir
X

पाकिस्तान की सीमा से सटे गांव में दिखा संदिग्ध ड्रोन (photo: social media )

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में अक्सर सीमा पार से आए संदिग्ध ड्रोनों की खबरें सामने आती रही हैं। सेना ने कई मौकों पर इन ड्रोनों को मार गिराया भी है। शनिवार को एकबार फिर जम्मू कश्मीर के सांबा जिले के सारथी कला गांव में एक पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि देखने को मिली। यह गांव बिल्कुल भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ड्रोन सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ था। इसकी सूचना फौरन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को दी गई।

जानकारी मिलते ही भारतीय सेना, बीएसएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने बताया कि सीमा पार से आया संदिग्ध ड्रोन करीब 5 मिनट तक भारतीय क्षेत्र में मंडराया, फिर उस पार चला गया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दरअसल, इस इलाके में बीएसएफ की एक प्रमुख पोस्ट है, जहां पूर्व में भी सीमा पार से आए ड्रोन हथियार गिराने की कोशिश कर चुके हैं।

हथियार और ड्रग्स की सप्लाई के लिए होता है इस्तेमाल

सीमा पार से आए इन ड्रोनों का इस्तेमाल अवैध हथियार और ड्रग्स की खेप को भारतीय क्षेत्र में पहुंचाने के लिए होता है। सुरक्षाबल इसी इलाके से दो बार पाकिस्तानी ड्रोनों से गिराए गए हथियारों को बरामद कर चुके हैं। इससे पहले इसी साल जून और जुलाई में सांबा सेक्टर के गांव सारथी कलां में दो बार संदिग्ध ड्रोन की मूवमेंट दर्ज की गई थी। उस दौरान भी सुरक्षाबलों ने इलाके को सील गहन सर्च ऑपरेशन चलाया था।

इससे पहले अमरनाथ यात्रा के दौरान भी पाकिस्तान ड्रोन भारतीय सीमा में घुसे थे। भारत – पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित खोड़ा पोस्ट के सामने से ड्रोन घुसे थे। ये करीब 15 मिनट तक भारतीय क्षेत्र में मंडराता रहा और फिर वापस सीमा पार चला गया। ड्रोन रात के अंधेरे में भारतीय सीमा में प्रवेश किया था। सुरक्षाबलों ने इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया था लेकिन कुछ नहीं मिला।

सेना के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान इन ड्रोनों के जरिए पंजाब और जम्मू कश्मीर में सक्रिय उसके समर्थक गुटों तक हथियार और ड्रग्स की पहुंचाकर इन राज्यों में अस्थिरता फैलाना चाहता है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story