×

जाकिर नाइक के NGO को नहीं मिलेगा विदेशी चंदा, रजिस्ट्रेशन भी रद्द करेगी मोदी सरकार

मुस्लिम धर्म गुरु और इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) पर बैन लगाने की प्रक्रिया केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय के फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेग्यूलेशन एक्ट (एफसीआरए) डिवीजन ने जाकिर नाइक की संस्था पर पाबंदी लगाने का नोटिस आईआरएफ को जारी कर दिया है। इसके तहत अब जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने नाइक के एक और एनजीओ आईआरएफ एजुकेशनल ट्रस्ट को भी पूर्व अनुमति श्रेणी में रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे यह सरकार की अनुमति के बिना कोई विदेशी चंदा नहीं हासिल कर पाएगा।

tiwarishalini
Published on: 2 Nov 2016 6:04 AM IST
जाकिर नाइक के NGO को नहीं मिलेगा विदेशी चंदा, रजिस्ट्रेशन भी रद्द करेगी मोदी सरकार
X

नई दिल्ली: मुस्लिम धर्म गुरु और इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) पर बैन लगाने की प्रक्रिया केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय के फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेग्यूलेशन एक्ट (एफसीआरए) डिवीजन ने जाकिर नाइक की संस्था पर पाबंदी लगाने का नोटिस आईआरएफ को जारी कर दिया है। इसके तहत अब जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा और साथ ही विदेशी चंदा भी नहीं मिल पाएगा। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने नाइक के एक और एनजीओ आईआरएफ एजुकेशनल ट्रस्ट को भी पूर्व अनुमति श्रेणी में रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे यह सरकार की अनुमति के बिना कोई विदेशी चंदा नहीं हासिल कर पाएगा।

यह भी पढ़ें ... जाकिर नाईक के कांग्रेस से रिश्ते आए सामने, दिया था 50 लाख रुपए का दान

मसौदा तैयार

-गृह मंत्रालय आतंक रोधी कानून के तहत जाकिर नाइक की संस्था पर प्रतिबंध लगाने जा रही है।

-सूत्रों की मानें तो इसको लेकर कैबिनेट की मीटिंग के लिए गृह मंत्रालय ने मसौदा भी तैयार कर लिया है।

-जाकिर नाइक की एनजीओ को बैन करने से पहले तमाम गैरकानूनी गतिविधियों की जांच की गई है।

-जिसके बाद संस्था के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों से रोकधाम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

कैसे विवाद में आया जाकिर नाइक का एनजीओ ?

-दरअसल इस साल जुलाई में बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक रेस्टोरेंट में आतंकी हमला हुआ था।

-जांच में यह भी बात सामने आई थी कि हमलावरों ने घटना के वक्त जाकिर नाइक की स्पीच का हवाला दिया था।

-इसके बाद ही नाइक और उसके एनजीओ विवादों में आ गए थे।

यह भी पढ़ें ... जाकिर के एनजीओ के FCRA लाइसेंस का रिन्यूअल, चार अफसर सस्पेंड किए गए

एनजीओ पर क्या हैं आरोप?

जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर आरोप हैं उसे विदेशों से मिले चंदे का पॉलिटिकल यूज, धर्मांतरण के लिए इन्सपायर करने और टेरेरिज्म फैलाने के लिए यूज किया गया। जाकिर नाईक पर इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के फंड से पीस टीवी पर कई अनुचित प्रोग्राम चलवाने का आरोप है।

यह भी पढ़ें ... मुश्किल में जाकिर नाईक, UAPA के तहत कार्रवाई की तैयारी में केंद्र

कौन है जाकिर नाइक?

-जाकिर नाइक का जन्म मुंबई में 18 अक्टूबर 1965 को हुआ था।

-जाकिर नाइक एमबीबीएस के साथ साथ एक मुस्लिम धर्मगुरु, राइटर और स्पीकर भी है।

-जाकिर नाइक इस्लामिक रिसर्च फांउडेशन (आईआरएस) नाम के एनजीओ का फाउंडर और प्रेसिडेंट भी है।

-यह फाउंडेशन पीस टीवी चैनल भी चलाता है। दावा है कि इसे दुनियाभर में करीब 100 करोड़ लोग देखते हैं।

-नाइक पर यूके, कनाडा, मलेशिया समेत 5 देशों में बैन है।

-जाकिर नाईक यूनाइटेड किंगडम और कनाडा में अपने भड़काऊ भाषण की वजह से प्रतिबंधित हैं।

-महाराष्ट्र पुलिस की ओर से भी जाकिर नाईक के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें ... आतंक फैलाने में फंसे जाकिर ने खेला मुस्लिम कार्ड, बोला- ये मुसलमानों से अन्याय

पिता के अंतिम संसाकर में नहीं पहुंचा जाकिर नाइक

-बता दें कि जाकिर नाइक के पिता अब्दुल करीम नाइक का रविवार को मुंबई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया।

-सूत्रों के मुताबिक, जाकिर नाइक अभी मलेशिया में हैं, लेकिन गिरफ्तारी के डर से पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने नहीं पहुंचे।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story