×

Indian Medical Association National Convention: डॉक्टर मनोज को चिकित्सा क्षेत्र का एक्सीलेंस अवार्ड

Indian Medical Association National Convention: डाक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने चिकित्सा विज्ञान सम्बंधित 32 पुस्तकें लिखी हैं तथा उनके 264 नेशनल एवं इण्टरनेशनल रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 27 Dec 2024 2:10 PM IST
Indian Medical Association National Convention
X

Indian Medical Association National Convention

Indian Medical Association National Convention: प्रोफ़ेसर डॉक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव को चिकित्सा विज्ञान का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार नेशनल एकेडमिक एक्सलेस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डाक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव को यह पुरस्कार को हैदराबाद में इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन मे प्रदान किया गया। भारत में चिकित्सा जगत का यह श्रेष्ठतम पुरस्कार माना जाता है।

बता दें कि डाक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने चिकित्सा विज्ञान सम्बंधित 32 पुस्तकें लिखी हैं तथा उनके 264 नेशनल एवं इण्टरनेशनल रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। डॉक्टर मनोज हीमोफीलिया नामक बिमारी पर शोध करते हैं और इस पर उनके द्वारा किए गए कई शोध प्रकाशित हो चुके हैं। डॉक्टर मनोज 6 जर्नल के संपादक का भी कार्य देख रहे हैं। डॉ मनोज पेरिस ओलम्पिक में चिकित्सक के रूप में भी अपनी सेवाएँ प्रदान कर चुके हैं।


डॉक्टर मनोज को उनकी इस उपलब्धि पर इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शरद अग्रवाल, डॉक्टर आनन्द प्रकाश ,डॉक्टर मदन मोहन पालीवाल, इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर पी के अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव, बनारस शाखा के सचिव डॉक्टर अरुण कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष डॉक्टर एस पी सिह, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ अनुराग टंडन, आप के स्वास्थ्य के संपादक डॉ रितु गर्ग, भारत विकास परिषद वरुणा के डाक्टर पंकज सिंह, डॉक्टर विवेक सूद, हीमोफीलिया सोसायटी के सचिव ओ पी पाण्डेय, संदीप पाण्डेय एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक प्रोफ़ेसर वी पी सिंह ने अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story