×

UPSC: मेन एग्जाम में ब्लूटूथ से नकल करते पकड़ा गया आईपीएस

By
Published on: 31 Oct 2017 3:54 AM GMT
UPSC: मेन एग्जाम में ब्लूटूथ से नकल करते पकड़ा गया आईपीएस
X

चेन्नै: चेन्नै में एक IPS ऑफिसर को संघ लोक सेवा आयोग के में एग्जाम में नकल करते पकड़ा गया है। पुलिस ने चेन्नै के एग्मोर गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल परीक्षा केंद्र से आरोपी IPS को परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ के साथ रंगे हाथों पकड़ा। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी IPS की वाइफ को भी अरेस्ट कर लिया है।

यह भी पढ़ें: नकली पुलिस वाले बनकर करते थे अपहरण और लूटपाट, तीन होमगार्ड समेत 5 गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी तमिलनाडु के नांगुनेरी में बतौर SSP तैनात शब्बीर करीम UPSC के में एग्जाम के दौरान ब्लूटूथ की मदद से अपनी वाइफ से सवालों के जवाब पूछ रहे थे। आरोपी IPS की वाइफ हैदराबाद से ब्लूटूथ के जरिए नकल करा रही थीं।

यह भी पढ़ें: केरल : आईएसआईएस में भर्तियां करने के आरोप में 2 और गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार केरल निवासी शब्बीर 2014 में IPS (भारतीय पुलिस सेवा) के लिए चुने गए थे। पुलिस ने आरोपी IPS के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।

Next Story