TRENDING TAGS :
नए साल में प्रभु की सौगात, खाली सीट पर किराए में मिलेगी 10 फीसदी की छूट
मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में कई खाली सीटों को लेकर चिंतित इंडियन रेलवे ने ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए नए साल (1 जनवरी, 2017) से खाली बर्थ के किराए में 10 फीसदी की छूट देने का एलान किया है।
नई दिल्ली: मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में कई खाली सीटों को लेकर चिंतित इंडियन रेलवे ने ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए नए साल (1 जनवरी, 2017) से खाली बर्थ के किराए में 10 फीसदी की छूट देने का एलान किया है। इसके लिए गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें ... अब नए साल से ट्रेन एक्सीडेंट पर रेलवे देगा डबल मुआवजा, जारी हुआ नोटिफिकेशन
रेलवे द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक ...
-चार्ट बनने के बाद यात्री एसी और स्लीपर क्लास सहित सभी आरक्षित वर्गों में खाली सीटों का लाभ उठाने के लिए बेसिक किराए में 10 प्रतिशत छूट का फायदा उठा सकते हैं।
-यह छूट बेसिक किराए पर 6 महीने के लिए दी जा रही है।
-खाली बर्थ के किराए में ये छूट रिजर्वेशन चार्ट फाइनल होने के बाद ही दी जाएगी।
-बाकी चार्जेस पहले की तरह ही देने होंगे।
-30 अप्रैल 2017 तक सभी रेलवे जोन छूट के बारे में अपनी रिपोर्ट भेजेंगे।
-उसके बाद रेलवे बोर्ड तय करेगा कि छूट को आगे जारी रखना है या नहीं।