×

Indian Railway: रेलवे करने जा रहा यात्रा वृत्तांत प्रतियोगिता का आयोजन, मिलेगा पुरस्कार

Indian Railway: उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एसके जैसवाल ने बताया कि रेल यात्रा वृतांत हिंदी भाषा में न्यूनतम 3000 एवं अधिकतम 3500 शब्दों का होना चाहिए।

Anant Shukla
Published on: 2 May 2023 11:22 PM IST
Indian Railway: रेलवे करने जा रहा यात्रा वृत्तांत प्रतियोगिता का आयोजन, मिलेगा पुरस्कार
X
Indian Railway (Photo-Social Media)

Indian Railway: रेलकर्मियों के साथ-साथ जन साधारण के रेल यात्रा से संबंधित अनुभव प्राप्त करने और उन अनुभवों के आधार पर रेल सुविधा को सुनियोजित करने और हिन्दी भाषा को प्रचारित करने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय की ओर से रेल वृत्तांत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में रेल कर्मियों के साथ-साथ सामान्य जन भी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में रेल यात्रा से संबंधित अनुभव मांगे गए हैं।

पुरस्कार राशि

प्रथम पुरस्कार (एक) - : 10,000/-रू

द्वितीय पुरस्कार (एक) - : 8,000/-रू

तृतीय पुरस्कार (एक)- : 6,000/-रू

प्रेरणा पुरस्कार (पांच)- : 4,000/-रु प्रत्येक

इस पते पर भेजें यात्रा वृत्तांत

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एसके जैसवाल ने बताया कि रेल यात्रा वृतांत हिंदी भाषा में न्यूनतम 3000 एवं अधिकतम 3500 शब्दों का होना चाहिए। रेल यात्रा वृतान्त डबल स्पेश में टाइप किया हुआ और चारों तरफ एक-एक इंच का हासिया छूटा हुआ होना चाहिए। शब्दों की संख्या लिखी होनी चाहिए। वृत्तांत से पहले एक अलग कागज में बड़े अक्षरों में नाम, पदनाम, आयु, कार्यालय अथवा निवास का पता, मातृ भाषा, मोबाइल नंबर, ई-मेल तथा वृतान्त के शब्दों की संख्या आदि का उल्लेख किया जाना चाहिये। अपने लेख को दो प्रतियों में 31 जलाई, 2023 तक सहायक निदेशक, हिंदी (प्रशिक्षण), कमरा नं. 536-डी, रेल मंत्रालय, (रेलवे बोर्ड), रायसीना रोड, नई दिल्ली-110001 पते पर भेज दें।

जरूरी सूचना

इस योजना में भाग लेने के इच्छुक केंद्रीय अथवा राज्य सरकार की सेवा में कार्यरत् अधिकारियों/कर्मचारियों को यह घोषणा पत्र देना होगा कि उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार का सतर्कता / अनुशासन एवं अपील नियम से संबंधित मामला लंबित या विचाराधीन नहीं है, जो आवेदक सरकारी सेवा में नहीं हैं, उन्हें इस बात की घोषणा पत्र देना होगा कि उनके खिलाफ न तो किसी भी प्रकार का आपराधिक मामला चल रहा है और न ही ये किसी प्रकार की सजा भुगत रहे हैं। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को घोषणा पत्र में यह भी उल्लेख करना होगा कि संबंधित रेल यात्रा वृतांत मेरी मौलिक रचना है, इसे किसी अन्य पुरस्कार योजना के अंतर्गत पुरस्कृत नहीं किया गया है।



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story