×

रेलवे की नई योजना, यात्रा के दौरान अगर खो जाय आपका सामान तो वेबसाइट पर ऐसे लोकेट करें

By
Published on: 20 Oct 2016 1:28 PM IST
रेलवे की नई योजना, यात्रा के दौरान अगर खो जाय आपका सामान तो वेबसाइट पर ऐसे लोकेट करें
X

नई दिल्ली: अब रेलवे के सफर के दौरान आपका सामान भी सुरक्षित रहेगा। इसके लिए रेलवे ने नई तरकीब निकाली है। रेलवे ने ट्रेन में गुम हो जाने वाले सामान की बरामदगी के लिए नई सुविधाओं की शुरुआत करने जा रहा है। अब आप रेलवे की वेबसाइट पर जाकर खुद अपने सामान की तलाश कर सकते हैं। इतना ही नहीं, बल्कि आप खोए हुए सामान को अपने पते पर थोड़े से खर्चे में आसानी से मंगा सकते हैं।

यात्रा के दौरान आप अपने महंगे सामान का बीमा भी करा सकते हैं। फिलहाल ये दोनों सुविधाएं देने के लिए रेलवे अधिकारी कार्ययोजना तैयार करने में जुटे हैं।

-इससे पहले रेलवे ने ऑनलाइन टिकटों पर यात्रियों को 92 पैसे, दीवाली तक केवल 1 पैसे में दस लाख तक के बीमा का विकल्प दिया है।

-रेलवे की यह योजना 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है।

-इस योजना में तहत 15 अक्टूबर तक 1.5 करोड़ यात्रियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है।

सुरेश प्रभु ने दी थी सलाह

-रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हाल ही में अधिकारियों को सलाह दी थी कि यात्रियों के गुमशुदा सामान को ढूंढने के लिए सिस्टम तैयार किया जाए।

-ऐसे मामले जिसमें सामान चोरी नहीं हुआ है और यात्री का सामान रेल में ही रह गया है, वह उसे वापस लौटाया जाए।

-इसके लिए रेलगाड़ी में गुमशुदा सामान के लिए खास वेबसाइट बनाई जाए, जहां यात्री अपना सामान ढूंढ पाएं।

-यात्रा के दौरान सामान चोरी हो जाने पर बीमा करने पर भी विचार हो रहा है।

Next Story