TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Indian Railway: दिवाली और छठ के लिए इतनी तारीख से चलेंगी स्पेशल पूजा ट्रेनें, जारी हुआ शेड्यूल

Indian Railway: रेलवे बोर्ड ने उन प्रमुख ट्रेनों के संचालन पर मुहर लगा दी है। पूजा स्पेशल ट्रेनों के चलने से अब सफर आसान हो जाएगा। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह यानी कि 15 अक्टूबर से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

Jugul Kishor
Published on: 21 Sept 2023 9:22 AM IST
Indian Railway
X

Indian Railway (Social Media)

Indian Railway: दीवाली, छठ, दशहरा और दुर्गा पूजा के मौके पर प्रत्येक साल दूसरे शहरों से लोग अपने घर जाते हैं। इस दौरान ट्रेनों में काफी भीड़भाड़ रहती है, लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है। लोगों की इन्ही समस्याओं को देखते हुए भारतीय रेलवे बोर्ड ने 15 अक्टूबर से पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। अब लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

एक सप्ताह पहले ही सभी प्रमुख ग्रेड वन श्रेणी के स्टेशनों से स्पेशल गाड़ियों को लेकर प्रस्ताव मांगे गए हैं। मंडल आफिस में ट्रेनों के ठहराव और टाइम को लेकर संयुक्त रिपोर्ट भेजी है। बोर्ड ने उन प्रमुख ट्रेनों के संचालन पर मुहर लगा दी है। पूजा स्पेशल ट्रेनों के चलने से अब सफर आसान हो जाएगा। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह यानी कि 15 अक्टूबर से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। नवंबर के पहले सप्ताह से ही सभी पूजा स्पेशल ट्रेनें दौड़नें लगेंगी।

पूजा स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

  1. 01654 (श्री वैष्णोदेवी कटरा-वाराणसी) 15 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर रविवार।
  2. 01653 (वाराणसी- श्रीवैष्णोदेवी कटरा) 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार।
  3. 04645 ( बरौनी-बरौनी) 20 अक्टूबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार।
  4. 04518 ( चंडीगढ़-गोरखपुर) दो से 30 नवंबर तक चंडीगढ़ से हर गुरुवार।
  5. 04517 (गोरखपुर-चंडीगढ़ ) 03 नवंबर से 01 दिसंबर तक गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार।
  6. 04530 (भटिंडा- बनारस) 05 से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार।
  7. 04529 (बनारस-भटिंडा ) 06 से 11 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार।
  8. 04060 (आनंद विहार- जयनगर ) 07 से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार।
  9. 04080 (नई दिल्ली-वाराणसी) 06 से 11 नवंबर तक नई दिल्ली से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को संचालन।
  10. 04079 (वाराणसी- नई दिल्ली ) 07 नवंबर से 01 दिसंबर तक हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को संचालन।
  11. 04488 (आनंद विहार- गोरखपुर) चार से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार।
  12. 04487 (गोरखपुर-आनंदविहार) 05 से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार।
  13. 04646 (जम्मूतवी-बरौनी) 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार।
  14. 04059 (जय नगर आनंद विहार) आठ नवंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story