×

Train-Flight Delay: घने कोहरे से मुश्किल में यात्री, 80 फ्लाइट और कई ट्रेनें चल रहीं लेट

Train-Flight Delay: 10 से 12 घंटे तक उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है। इसी तरह विमान के यात्री भी परेशान हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 30 Dec 2023 5:37 AM GMT
train running late
X

train running late  (photo: social media )

Train-Flight Delay: उत्तर भारत में घना कोहरा का असर यातायात पर पड़ आ रहा है। सबसे अधिक प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके हैं। आज भी दिल्ली आने और जाने वाली कई ट्रेनें लेट चल रही हैं। रेलवे स्टेशन के मुसाफिरखानों में यात्रियों की भारी भीड़ है। 10 से 12 घंटे तक उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है। इसी तरह विमान के यात्री भी परेशान हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरा के कारण 80 उड़ानों में देरी की सूचना है।

नए साल के आगमन में अब महज दो दिन रह गया है। लिहाजा लोग न्यू ईयर मनाने के लिए जमकर ट्रैवलिंग कर रहे हैं। ट्रेन और हवाई जहाज हर जगह यात्रियों की भारी भीड़ है। कोहरे के कारण हो रही लेटलतीफी से इनका मजा किरकिरा हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन और दिल्ली और आसपास के इलाकों में ऐसा ही मौसम रहने की भविष्यवाणी की है।

दिल्ली क्षेत्र की आज भी कई ट्रेनें है लेट

दिल्ली रेलवे जोन की आज भी कई ट्रेनें समय से काफी लेट चल रही हैं। रेलवे की ओर से लेट चल रही गाड़ियों की सूची जारी की गई है, जो इस प्रकार है –

12426 जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

12423 गुवाहाटी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

12953 मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी

12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

11057 मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस

14205 अयोध्या धाम- दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस

13257 दानापुर – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस

13413 मालदा टाउन- दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस

14017 रक्सुअल- दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस

14034 कटरा-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस

15658 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस

19701 जयपुर-दिल्ली कैंट एक्सप्रेस

12409 लखनऊ-नई दिल्ली एक्सप्रेस

12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस

14624 फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस

02563 बरौनी – नई दिल्ली स्पेशल

18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस

12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस

12155 भोपाल-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस

12627 एसवीसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस

12715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस

12059 कोटा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

12625 त्रिवेन्द्रम-नई दिल्ली एक्सप्रेस

18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस

12189 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

12137 मुंबई-फेरोपुर एक्सप्रेस

12172 हरिद्वार-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस

12413 अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस

14554 दौलतपुर चौक-दिल्ली

बता दें कि उत्तर रेलवे ने यात्रियों से संबंधित ट्रेन की नवीनतम स्थिति जानने के लिए नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम या NTES की मदद लेने की सलाह दी है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story