TRENDING TAGS :
Indian Railway: कोहरे से रेल परिचालन प्रभावित, कई घंटे की देरी से चल रही ट्रेनें, यात्री हो रहे परेशान
Indian Railway: सबसे अधिक प्रभावित रेल सेवा हुई है। कोहरे के कारण दो दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने तय समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं।
Indian Railway: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सुबह की शुरूआत घने कोहरे से होती है। अधिकांश समय कमोबेश ऐसी ही स्थिति बनी रहती है। लो विजिबिलिटी के कारण आजकल कहीं यात्रा करना मुश्किल हो गया है। सड़क मार्ग हो या रेल मार्ग या हवाई मार्ग कोई भी इससे अप्रभावित नहीं रह गया है। सबसे अधिक प्रभावित रेल सेवा हुई है। कोहरे के कारण दो दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने तय समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं।
ट्रेनों की अत्यधिक देरी से मुसाफिरों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस भीषण सर्दी में उन्हें घंटों स्टेशन पर गुजारना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली की ओर जाने वाली 25 ट्रेनें छह घंटे या उससे अधिक की देरी से चल रही हैं। लो विजिबिलिटी के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को भी 14 ट्रेनें प्रभावित हुई थीं। ट्रेनें आठ घंटे तक की देरी से दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थीं।
कौन – कौन सी ट्रेन चल रही लेट ?
रेलवे ने उन ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, जो फिलहाल विलंब से चल रही हैं। ये ट्रेनें हैं - पुरी-नई दिल्ली पुरी एक्सनप्रेस (12801), हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्स प्रेस (12303), कानपुर नई दिल्लील, श्रमशक्ति ( 12451), प्रयागराज-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सिप्रेस (12417), वैशाली (12553), रीवा आनंद विहार सुपरफास्ट (12427), प्रयागराज नई दिल्ली हमसफर एक्ससप्रेस (12275), आजमगढ़- नई दिल्लीि, कैफियत एक्स7प्रेस (12225), भागलपुर –आनंदविहार विक्रमशिला एक्सैप्रेस (12367), संपूर्णक्राति एक्सलप्रेस (12393), शिवगंगा एक्सपप्रेस (12559), हावड़ा नई दिल्लीश राजधानी (12301), डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी (12423), दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति (12823), सियालदाह नई दिल्लील राजधानी(12313), वास्को् निजामुद्दीन गोवा एक्साप्रेस (12779), चेन्न ई नई दिल्लीा जीटी एक्स,प्रेस (12615), पुणे निजामुद्दीन एसी दूरंतो एक्सुप्रेस (12263), तमिलनाडु एक्सनप्रेस (12621) हैदराबाद नई दिल्ली6 तेलंगाना एक्स प्रेस (12723), हबीबगंज निजामुद्दीन भोपाल एक्सडप्रेस (12155), खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सलप्रेस (11841), जम्मू2 तवी नई दिल्लीग राजधानी (12426), झेलम एक्स प्रेस (11078), गोल्डरन टेंपल एक्सलप्रेस (12904)।
बता दें कि हर साल सर्दियों में रेलवे उत्तर भारत में चलने वाली कुछ ट्रेनों को घने कोहरे के कारण 2-3 माह के लिए रद्द कर देता है। ऐसे में यात्रियों को दो तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। एक तो निर्धारित जगह के लिए ट्रेनों की संख्या कम हो जाती है और दूसरी जो चल रही होती हैं, वो काफी विलंब रहती हैं।