×

Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें, रेलवे ने इन राज्यों के 43 ट्रेनों को किया रद्द, ये रही पूरी सूची

Indian Railways: रेल से लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए एक बहुत जरूरी खबर है। भारतीय रेलवे ने 43 ट्रेनों को पांच जून तक के लिए रद्द (43 trains Cancelled) कर दिया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 4 Jun 2022 10:52 PM IST
Bihar Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन रूटों पर कैंसिल हो गईं दर्जनों ट्रेन, इनका बदला समय, देखें लिस्ट
X

रेलवे ने कई ट्रेनें की निरस्त (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

New Delhi: रेल से लंबी दूरी की यात्रा (train journey) करने वालों के लिए एक बहुत जरूरी खबर है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 43 ट्रेनों को पांच जून तक के लिए रद्द (43 trains Cancelled) कर दिया है। यह ट्रेनें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, एमपी, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, जम्मू, पंजाब और असम आदि राज्यों के खास शहरों से संचालित होती है। इनमें एक्सप्रेस, हमसफर ट्रेनों के अलावा कई अनारक्षित विशेष ट्रेनें भी हैं।

गोंडा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जा रहा

दरअसल पूर्वोतर रेलवे के द्वारा गोंडा जंक्शन (Gonda Junction) पर यार्ड रिमॉडलिंग (yard remodeling work) का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए प्री-नॉन इण्टरलॉकिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य (Pre-non-interlocking and non-interlocking works) हेतु ब्लॉाक लिया जा रहा है। पूर्वोतर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है। सिंह ने कैंसिल ट्रेनों की पूरी सूची जारी की है जो इस प्रकार है –

गोरखपुर – ऐशबाग- गोरखपुर एक्सप्रेस 15069/15070

गोरखपुर – मैलानी – गोरखपुर एक्सप्रेस 15009/15010

गोरखपुर – गोंडा – गोरखपुर स्पेशल 05093/05094

गोरखपुर – पनवेल एक्सप्रेस 15065

गोरखपुर – हैदराबाद स्पेशल 02576

गोरखपुर – आनंद बिहार (हमसफर) 12571/12572

बांद्रा टर्मिनस – गोरखपुर एक्सप्रेस 22921

बरौनी – लखनऊ एक्सप्रेस 15203/15204

बरौनी – ग्वालियर एक्सप्रेस 11123 /11124

दरभंगा – नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 02569/02570

छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस 15114/15113

सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल 02563/02564

बरौनी – जम्मूतवी एक्सप्रेस 12491

अमृतसर – जयनगर एक्सप्रेस 14674

जयनगर – अमृतसर एक्सप्रेस 14649

सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस15279

बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 14009

कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 15707/15708

रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 15273/15274

गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस 12531/12532

सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 12203/12204

गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल 05371/05372

गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल 05373/05374

गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल 01767/01768

गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल 05091/05092

भारतीय रेलवे

बता दें कि भारतीय रेलवे समय–समय पर मरम्मत कार्यों के लिए ऐसे कदम उठाते रहता है। इसके अलावा कभी –कभी किसी प्राकृतिक आपदा के कारण भी उस क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है। बीते साल बिहार समेत कई राज्यों में आई भीषण बाढ़ के कारण पूर्वोतर रेलवे ने बडी संख्या में ट्रेनें कैंसिल कर दी थीं और कईयों के रूट बदल दिए थे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story