×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रेलवे ने शुरू की खास सेवा, अब घर से ट्रेन तक पहुंचाया जाएगा सामान

भारतीय रेलवे ने इस लगेज बुकिंग की सेवा को अहमदाबाद डिवीजन में पायलट प्रोजेक्ट के जरिए की है। इस सेवा को ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए आपको वेबसाइट www. bookbaggage.com या गूगल प्लेस्टोर से bookbaggage app को डाउनलोड कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

Shraddha Khare
Published on: 28 Jan 2021 3:32 PM IST
रेलवे ने शुरू की खास सेवा, अब घर से ट्रेन तक पहुंचाया जाएगा सामान
X
रेलवे ने शुरू की खास सेवा, अब घर से ट्रेन तक पहुंचाया जाएगा सामान photos (social media)

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपने यात्रियों के लिए एक नई सेवा शुरू की है। इस सेवा के जरिए यात्रियों के लगेज को उनके घर से स्टेशन तक या उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा। इस सेव को रेलवे ने ऑनलाइन किया है। इस सेवा का उपयोग आप अपने फोन के जरिए कर सकते हैं। जानते हैं कैसे उठा सकते हैं रेलवे की इस सुविधा का लाभ।

इस वेबसाइट के जरिए उठा सकते हैं लाभ

भारतीय रेलवे ने इस लगेज बुकिंग की सेवा को अहमदाबाद डिवीजन में पायलट प्रोजेक्ट के जरिए की है। इस सेवा को ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए आपको वेबसाइट www. bookbaggage.com या गूगल प्लेस्टोर से bookbaggage app को डाउनलोड कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

लगेज की जाएगी बारकोडिंग

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए अपने ट्रेन टाइम से 4 से 5 घंटे पहले अपनी बूकिं करनी होगी। जिससे आपके समान को आपके घर से उठा कर ट्रेन के बर्थ था पहुंचाया जा सके। इस बुकिंग के जरिए आपके लगेज को सैनेटाइज कर उसकी अच्छी तरह से पैकिंग की जाती है। इसके साथ आपके लगेज की बारकोडिंग भी की जाएगी जिससे आप अपने सामान को आसानी ट्रैक कर सके। इसके साथ इस बारकोडिंग से अपने सामान की सारी जानकारी अपने फोन के जरिए आसानी से पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें…अभी पड़ेगी भीषण ठंड: 21 साल का टूटा रिकाॅर्ड, जानिए कब तक रहेगा ऐसा मौसम

book baggage

इस सुविधा के इतने देने होंगे पैसे

भारतीय रेलवे ने इस सुविधा के लिए चार्ज भी रखा है। इस लगेज को घर से लेकर आपके ट्रेन या गंतव्य तक पहुंचाने का 50 रुपये /- से लेकर 600 रुपये /- तक आपके सामान के हिसाब से पैसे देने होंगे। आपको बता दें कि रेलवे की सुविधा से कुली लोगों को भी रोजगार देने का अच्छा रास्ता है। इस सुविधा से रेलवे का भी फायदा होगा।

ये भी पढ़ें…तेज बारिश का अलर्ट: इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, भयानक होगा मौसम

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story