×

रेल यात्री सावधान! अब ट्रेन में इन नियमों को तोड़ने पर होगी जेल, जान लें सभी शर्तें

रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) की तरफ से त्योहारी सीजन के लिए सख्‍त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इन दिशानिर्देशों में बताया गया है कि रेल परिसर में मास्क नहीं पहनने या सही तरीके से नहीं पहनने पर सख्‍त कार्रवाई होगी। इसके साथ लोगों से अपील की गई है कि वे सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन करें।

Newstrack
Published on: 15 Oct 2020 9:25 AM IST
रेल यात्री सावधान! अब ट्रेन में इन नियमों को तोड़ने पर होगी जेल, जान लें सभी शर्तें
X
यात्रियों को बीओडब्ल्यू एप पर बुकिंग करनी होगी। दी गई जानकारी के आधार पर ही यात्री का सामान स्टेशन से घर या घर से स्टेशन/कोच तक पहुंचाया जाएगा।

नई दिल्‍ली: कोरोना काल में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। रेलवे की तरफ से नई ट्रेनों के अलावा त्योहारों पर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। यात्रियों को कोरोना वायरस बचाने के लिए रेलवे ने कई नियम और शर्त बनाई है जिसका पालन किया जा रहा है।

अब रेलवे ने त्‍योहारों पर ट्रेनों की मांग को देखते हुए सख्‍त यात्रा नियम लागू किए हैं। इसके साथ ही हिदायत भी दी है कि अगर कोई इन निमयों को उल्लंघन करता है तो उसे जेल जाना पड़ सकता है। इसके साथ ही जुर्माना भी लग सकता है।

आरपीएफ की तरफ से जारी किए गए नियम

रेलवे ने साफ कहा है कि अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं पहनता है, कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल के नियमों का पालन नहीं करता है और जांच में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी ट्रेन में सफर करता है तो रेल अधिनियम की विभिन्‍न धाराओं में केस दर्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। नियम का उल्लंघन करने यात्री को कैद भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें...खुले सिनेमा हॉल: बड़े पर्दे पर फ़िल्में रिलीज, जाने से पहले जान लें ये नियम

रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) की तरफ से त्योहारी सीजन के लिए सख्‍त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इन दिशानिर्देशों में बताया गया है कि रेल परिसर में मास्क नहीं पहनने या सही तरीके से नहीं पहनने पर सख्‍त कार्रवाई होगी। इसके साथ लोगों से अपील की गई है कि वे सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन करें।

Indian Railway

सार्वजनिक जगहों पर थूकना अपराध

आरपीएफ के दिशानिर्देशों में कहा गया है कि अगर कोई शख्स संक्रमित होने की पुष्टि होने या टेस्‍ट रिपोर्ट लंबित होने के दौरान रेल क्षेत्र में या स्टेशन पर आने या ट्रेन में सवार होने या स्टेशन पर हेल्‍थ टीम की तरफ से यात्रा की मंजूरी नहीं देने जाने पर भी ट्रेन में सवार होता है तो उसे जेल जाना पड़ सकता है। इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक जगहों पर थूकना है तो ये भी अपराध माना जाएगा।

ये भी पढ़ें...सनी लियोनी की बेटी: जन्मदिन पर किया भावुक पोस्ट, ऐसे जाहिर की ममता

अगर व्यक्ति स्टेशन परिसर और ट्रेनों में गंदगी फैलाता है और जनस्वास्थ्य व सुरक्षा को प्रभावित करने वाली गतिविधियों करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। तो वहीं रेल प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जारी किसी दिशानिर्देश का पालन नहीं करने पर भी सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

पांच साल तक की कैद और जुर्माना

आरपीएफ की तरफ से कहा गया है कि कोरोना वायरस के प्रसार को बढ़ाने वाली गतिविधियों से किसी व्यक्ति की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसलिए संबंधित शख्स को रेल कानून की धारा-145, 153 और 154 के तहत सजा हो सकती है।

ये भी पढ़ें...चीन ने पाकिस्तान को दिया धोखा, यहां पर कर लिया कब्जा, इमरान की हालत खराब

रेल अधिनियम की धारा-145 (नशे में होना या उपद्रव करना) के तहत एक महीने तक की जेल हो सकती है, जबकि धारा-153 (जानबूझ कर यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत जुर्माना और पांच साल तक की कैद हो सकती है। धारा-154 (लापरवाही से सहयात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत एक साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों का प्रावधान किया गया है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story