×

Raksha Bandhan Special Trains: भारतीय रेलवे ने रक्षाबंधन पर चलाई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Raksha Bandhan Special Trains: भारतीय रेलवे के पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए और उनको भीड़ से बचाने के लिए रक्षाबंधन के अवसर 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है।

Vidushi Mishra
Published on: 10 Aug 2022 11:01 AM GMT
Indian Railway
X

सिक्किम में भी पहुँच जायेगी रेलवे (फोटो- सोशल मीडिया)

Raksha Bandhan 2022: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के आराम और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर देशभर में छह स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से भारतीय रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

भारतीय रेलवे के पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए और उनको भीड़ से बचाने के लिए रक्षाबंधन के अवसर 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है। इस बारे में भारतीय रेलवे में ट्वीट करते हुए जानकारी शेयर की है।

रक्षा बंधन 2022 पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
List of special trains running on Raksha Bandhan 2022

09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 13 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.25 बजे भावनगर पहुंचेगी।

इस दौरान ट्रेन नं. 09208 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस विशेष 14 अगस्त को भावनगर टर्मिनस से 14.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन रविवार 14 अगस्त 2022 को चलेगी। ट्रेन में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास जनरल कोच होंगे।

09097 मुंबई सेंट्रल-ओखा स्पेशल 12 अगस्त को रात 11.05 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 03.35 बजे ओखा पहुंचेगी।

यह ट्रेन शुक्रवार, 12 अगस्त 2022 को चलेगी।

जबकि ट्रेन संख्या 09098 ओखा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 15 अगस्त को ओखा से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

ट्रेन में एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास जनरल कोच होंगे।

09191 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल 10 अगस्त को रात 14.40 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 04.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09192 इंदौर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 11 अगस्त को इंदौर से 21.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

ट्रेन में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास जनरल कोच होंगे।

09069 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर स्पेशल 12 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इस बीच ट्रेन संख्या 09070 इंदौर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 13 अगस्त को इंदौर से 21.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

ट्रेन में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास जनरल कोच होंगे।

09183 मुंबई सेंट्रल-जयपुर स्पेशल 10 अगस्त को मुंबई सेंट्रल से 22.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 09184 जयपुर-बोरीवली स्पेशल 11 अगस्त को जयपुर से 19.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.30 बजे बोरीवली पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09207 (13.08.22 की), 09208 (14.08.22 की), 09097, 09098, 09191, 09192, 09069, 09070 और 09183 की बुकिंग 8 अगस्त को और ट्रेन नंबर 09208 (01.09.22 की) और 09207 ( 02.09.22 का) 9 अगस्त से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर खुलेगा।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story