×

Train Delay Today: कोहरे ने रेल गाड़ियों की रफ्तार पर लगाई ब्रेक, 26 ट्रेनें चल रहीं लेट, यहां देखें लिस्ट

Train Delay Today: पिछले एक हफ्ते से दो दर्जन या उससे अधिक ट्रेनें लेट चल रही हैं। कई ट्रेनें तो 10 से 12 घंटे लेट रहती हैं। इनमें राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम रेल गाडियां भी शामिल हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 4 Jan 2024 11:42 AM IST (Updated on: 4 Jan 2024 11:45 AM IST)
Train Delay update
X

Train Delay update   (photo: social media )

Train Delay Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं। दिन में कभी-कभार ही सूर्य देव के दर्शन हो पाते हैं। ठंड के अलावा कोहरे ने भी जनजीवन को अस्त व्यस्त कर रखा है। लोग जरूरी कामों के लिए भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। लो विजिबिलिटी के कारण सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल है। ट्रेनों की रफ्तार भी काफी धीमी हो चुकी हैं और उड़ानों का भी कमोबेश यही हाल है।

पिछले एक हफ्ते से दो दर्जन या उससे अधिक ट्रेनें लेट चल रही हैं। कई ट्रेनें तो 10 से 12 घंटे लेट रहती हैं। इनमें राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम रेल गाडियां भी शामिल हैं। ठंड के इस मौसम में यात्रियों को लंबा समय से स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में गुजारना पड़ रहा है। कामकाजी तबके के लोगों की छुट्टियां परिवार संग बिताने की बजाय ट्रेनों के इंतजार में ही खप रही हैं। आज यानी गुरूवार को भी दिल्ली क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं।

रेलवे ने जारी की लेट ट्रेनों की सूची

उत्तर रेलवे ने बताया कि गुरूवार को दिल्ली क्षेत्र की ओर जाने वाली कुल 26 ट्रेनें घने कोहरे के कारण लेट चल रही हैं। सबसे अधिक लेट फिरोजपुर – सिवनी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 14624 करीब छह घंटे की देरी से चल रही है। जम्मू तवी – अजमेर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12414 कुल 5 घंटे की देरी से चल रही है। वहीं, कटिहार – अमृतसर साढ़े चार घंटे की देरी से चल रही है। रेलवे ने लेट चल रही ट्रेनों की सूची जारी की है, जो नीचे है।

बता दें कि बुधवार को भी दिल्ली क्षेत्र की ओर जाने वाली 26 ट्रेनें लेट चल रही थीं। उत्तर रेलवे ने यात्रियों से संबंधित ट्रेन की नवीनतम स्थिति जानने के लिए नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम या NTES की मदद लेने की सलाह दी है।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story