×

Alert: डोमेस्टिक एयरपोर्ट के पास लैंडिंग के वक्त इंडिगो के पायलट ने देखा संदिग्‍ध ड्रोन

By
Published on: 19 Oct 2016 9:52 AM IST
Alert: डोमेस्टिक एयरपोर्ट के पास लैंडिंग के वक्त इंडिगो के पायलट ने देखा संदिग्‍ध ड्रोन
X

मुंबई: डोमेस्टिक एयरपोर्ट के पास एक संदिग्ध ड्रोन दिखने के बाद मुंबई में एलर्ट जारी कर दिया गया है। इंडिगो एयरलाइंस के एक पायलट के मुताबिक उसने विमान लैंडिंग के समय संदिग्ध ड्रोन देखा है। पायलट ने एयर कंट्रोल अथॉरिटी को इसकी जानकारी भी दी है। पायलट ने बताया कि ड्रोन पिंक और ब्लू कलर का था।

क्‍या है पूरा मामला

-सीआईएसफ कंट्रोल रूम की ओर से एयरपोर्ट पुलिस को इसकी सूचना मंगलवार की शाम को दे दी गई है।

-इंडिगो एयरलाइंस की विमान 6E 755 (दिल्ली-मुंबई) लैंडिंग हो रही थी।

-कुर्ला के पास पायलट ने विमान से 100 फुट नीचे एक संदिग्ध ड्रोन को देखा।

ड्रोन को खोजने में जुटी है पुलिस

-सूत्रों की माने तो संदिग्ध ड्रोन की सूचना मिलने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है और उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गई है।

-लोकल पुलिस और एजेंसियों ने मिलकर ड्रोन को खोजना शुरू कर दिया है।

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद शहर में है ड्रोन पर बैन

-सर्जिकल स्ट्राइक के बाद मुंबई में ड्रोन पर बैन लगा दिया गया था।

-इसके बाद भी अगर ड्रोन पाया जाता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी।



Next Story