इंडिगो के मुख्य योजना अधिकारी माइकल स्विएटेक ने दिया इस्तीफा

किफायती विमानन सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो के मुख्य योजना अधिकारी माइकल स्विएटेक ने अपना पद छोड़ दिया है। एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी है। इसे कंपनी के अंतरराष्ट्रीय परिचालन के लिये झटका माना जा रहा है।

Dharmendra kumar
Published on: 31 March 2019 10:00 AM GMT
इंडिगो के मुख्य योजना अधिकारी माइकल स्विएटेक ने दिया इस्तीफा
X

मुंबई: किफायती विमानन सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो के मुख्य योजना अधिकारी माइकल स्विएटेक ने अपना पद छोड़ दिया है। एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी है। इसे कंपनी के अंतरराष्ट्रीय परिचालन के लिये झटका माना जा रहा है। पिछले साल दिसंबर के बाद से यह कंपनी के किसी दूसरे वरिष्ठ कार्यकारी का इस्तीफा है।

यह भी पढ़ें...सेंधमारी के लिये भाजपा ने भीम आर्मी प्रमुख को चुनाव में खड़ा कराया: मायावती

स्विएटेक पिछले साल की शुरुआत में ही कंपनी से जुड़े थे। वह अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर परिचालन मजबूत करने पर काम कर रहे थे। सूत्र ने कहा, ''पिछले साल फरवरी में चिली की विमानन कंपनी लातम को छोड़ इंडिगो से जुड़ने वाले माइकल स्विएटेक ने कंपनी छोड़ दी है। वह इंडिगो के अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर काम कर रहे थे।''

यह भी पढ़ें...इटावा: नाम बदलकर ये दो बदमाश करते थे ठगी, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

इस बारे में संपर्क किये जाने पर इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ा है। इससे पहले इंडिगो की उपाध्यक्ष (हवाईअड्डे) सिंडी स्जाडोकिएर्सकी ने पिछले साल दिसंबर में कंपनी छोड़ दी थी। कंपनी ने उनकी अनुबंध अवधि समाप्त होने को एयरलाइन छोड़ने की वजह बताया था।

भाषा

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story