TRENDING TAGS :
'मून वॉक' से करते हैं ट्रैफिक कंट्रोल, ये हैं इंदौर के माइकल जैक्सन
सुबह ऑफिस में लेट पहुंचना, कभी स्कूल बस का लेट हो जाना तो कभी एम्बुलैस का बीच रस्ते में फंसने की एक ही वजह होती है वो है ट्राफिक जाम, जोकि शहरों की सबसे बड़ी समस्या है।
इंदौर: कई सालों से हम सरकार के किए गए वादों पर टिके है। कभी रास्ते वन-वे बनाकर ट्रैफिक कम किया गया तो कभी ओड-इवन जैसी योजनाएं बनाई गई, लेकिन अफसोस ट्रैफिक के हाल में कोई बदलाव नहीं आया।
यह गलती ना ही योजनाएं बनाने वालो की थी ना ही सड़कों पर वाहन चलाने वालो की। गलती थी तो बस ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालो की। वहीं इंदौर के 38 वर्षीय ट्रैफिक हवलदार रंजीत सिंह बड़ी ही फुर्ती और लगन से माइकल जैक्शन के सिग्नेचर स्टेप 'मूनवॉक' करते हुए 12 सालों से ट्रैफिक संभाल रहे हैं।
मून वॉक से करते है कंट्रोल
मध्यप्रदेश के इंदौर में ट्रैफिक हवालदार रंजीत सिंह अपने डांस से ट्रैफिक व्यवस्ता ठीक करते है। दरअसल, ये माइकल जैक्सन स्टाइल में मून वॉक कर ट्रैफिक रोकते हैं। ये अपने ट्रैफिक रोकने के अनोखे तरीके से ना सिर्फ राहगीरों का ध्यान अपनी ओर खींचते है बल्कि ट्रैफिक भी काफी हद तक कंट्रोल होता है। अपने तूफानी अंदाज़ से फेमस हुए रंजीत की इस एक्टिविटी को फेसबुक पर करीब 50,000 लोग फॉलो कर रहे हैं।
माइकल जैक्सन के बड़े फैन
रंजीत का कहना है कि वो चाहते हैं कि युवा नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। पिछले कई सालो से मून वॉक कर ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले रंजीत माइकल जैक्सन के बहुत बड़े फैन भी है। वाकई इनके अनोखे तरीके को कभी कोई कोई कॉपी कर सकता है।