×

सर्विसेज के मामले में इस बैंक ने SBI, PNB जैसे बड़े बैंकों को भी पिछाड़ा

नोटबंदी के बाद से भारतीय स्टेट बैंक (SBI ) समेत देश के लगभग सभी बड़े बैंकों ने एटीएम विद्ड्रॉअल पर चार्ज लेना शुरू कर दिया है। यहां न सिर्फ दूसरे बैंकों की एटीएम

tiwarishalini
Published on: 5 Sept 2017 5:43 PM IST
सर्विसेज के मामले में इस बैंक ने SBI, PNB जैसे बड़े बैंकों को भी पिछाड़ा
X

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से भारतीय स्टेट बैंक (SBI ) समेत देश के लगभग सभी बड़े बैंकों ने एटीएम विद्ड्रॉअल पर चार्ज लेना शुरू कर दिया है। यहां न सिर्फ दूसरे बैंकों की एटीएम से विद्ड्रॉअल पर चार्ज वसूला जा रहा है, बल्‍क‍ि अपने बैंक के एटीएम से भी विद्ड्रॉअल पर भी चार्ज वसूला जा रहा है। इनसब के बीच एक ऐसा बैंक है जो आपको अनलिमिटेड विद्ड्रॉअल के साथ साथ प्रीमियम बैंकिंग सर्विसेज भी फ्री दे रहा है। और तो और कैश की होम डिलीवरी भी होगी।

हम किसी और की नहीं बल्कि इंडसइंड बैंक की बात कर रहे हैं। इस बैंक ने सर्विसेज के मामले में एसबीआई, पीएनबी और प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों को भी पीछे छोड़ दिया है।

मिलेगी ये सर्विसेज

फ्री चेक पिकअप : बैंक आपको फ्री चेक पिकअप की सुविधा भी दे रहा है। यह सुविधा हर कस्टमर को एक दिन में एक बार मिलेगी। इस तरह आप अपने घर पर बैठकर ही अपना चेक जमा कर सकते हैं।

अनलिमिटेड एटीएम विद्ड्रॉअल: इंडसइंड बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बैंक के कस्टमर देश के किसी भी भाग में किसी भी बैंक की एटीएम से अनलिमिटेड विद्ड्रॉअल कर सकते हैं। इसके लिए उनसे किसी भी तरह का चार्ज नहीं वसूला जाएगा।

कैश पिकअप: चेक पिकअप के अलावा बैंक आपके घर से कैश भी पिक करेगा। इसके लिए आपको सिर्फ बैंक को इसकी जानकारी देने की जरूरत है। बैंक एग्जीक्यूटिव आपके घर आकर कैश पिक करेगा और आपके अकाउंट में डिपोजिट कर देगा। एक दिन में एक बार इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है और एक दिन में अध‍िकतम 1 लाख रुपए तक कैश बैंक पिक कर सकता है।

कैश डिलीवरी: इंडसइंड बैंक न सिर्फ कैश पिक करेगा, बल्क‍ि वह आपकी जरूरत और निर्देश के अनुसार कैश की होम डिलीवरी भी करेगा। बैंक के मुताबिक कस्टमर एक दिन में इस सुविधा का लाभ एक बार ही ले सकेंगे। हालांकि इस दौरान वह 1 लाख रुपए तक कैश मंगवा सकते हैं।

सीधे होगी बात: जब भी आप बैंक कस्टमर केयर से बात करते हैं, तो आपको कुछ मिनटों तक आईवीआर को झेलना पड़ता है। इसी में ही आपके कई मिनट खर्च हो जाते हैं. इंडसइंड बैंक ने यहां भी कस्टमर का खास ख्याल रखा है। बैंक की मानें तो कस्टमर केयर को कॉल करने पर कस्टमर की सीधे बैंक एग्जीक्यूटिव से बात होगी।

चेक के फोटो मिलेंगे: एक महीने के दौरान आपने जितने भी चेक जारी किए, उतने ही चेक के फोटो आपको बैंक स्टेटमेंट के साथ मिलेंगे। इससे आपके पास न सिर्फ इश्यू किए गए चेक्स की कॉपी रहेगी, बल्क‍ि आपको इन्हें याद रखने के लिए जहमत नहीं उठानी पड़ेगी।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story