×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उरी में फिर नापाक कोशिश: जवान शहीद, सेना ने मार गिराए 10 आतंकवादी

By
Published on: 20 Sept 2016 5:46 PM IST
उरी में फिर नापाक कोशिश: जवान शहीद, सेना ने मार गिराए 10 आतंकवादी
X
सर्जिकल स्ट्राइल के एक साल, भरतीय सेना — देश के रीयल हीरो को सलाम

श्रीनगर : उरी में एक बार फिर आतंकवादियों के जत्थे ने सीमा पार करने की कोशिश की। लेकिन सतर्क भारतीय सेना ने 10 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 15 आंतकवादी घुसपैठ कर रहे थे, जिनमें से 10 को मार गिराया गया है। हालांकि, इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया।

उरी सेक्टर के लछीपुरा इलाके में घुसपैठ की कोशिश की जा रही ती। इसके पहले पाकिस्तान ने उरी में सीजफायर का उल्लंघन किया था। मंगलवार दोपहर पाक रेंजर्स ने गोलीबारी की। भारतीय पोस्ट पर की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी जोरदार जवाब दिया। पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर भारी गोलीबारी की गई है। हालांकि इस हमले में भारतीय पोस्ट को कोई नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें...सेना ने कहा- उरी अटैक का जवाब जरूर देंगे, वक्त और जगह भी हम करेंगे तय

दो दिन पहले शहीद हुए 18 जवान

-उरी में दो दिन पहले आर्मी कैंप पर हमला हुआ था। इसमें 18 जवान शहीद हो गए, जबकि कई घायल हैं।

-सेना ने जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकवादी मार गिराए थे। जैश-ए-मोहम्मद के ये आतंकी पाकिस्तानी साजो-सामान के साथ आए थे।

-पाकिस्तान की नापाक हरकत से पूरे देश में आक्रोश है। सरकार पर दबाव है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए।



\

Next Story