×

Schools Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर के स्कूल में बम होने की मिली सूचना, पुलिस ने शुरू की जांच

Schools Bomb Threat: मयूर विहार-एक में स्थित एल्कॉन इंटरनेषनल स्कूल में भी बम होने की जानकारी मिली है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 7 Feb 2025 9:13 AM IST (Updated on: 7 Feb 2025 11:07 AM IST)
bomb threat
X
bomb threat

Schools Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों में बम होने की खबरें लगातार मिल रही है। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह लगभग 06.40 बजे मयूर विहार-एक में स्थित एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल में भी बम होने की जानकारी मिली है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बम होने की धमकी ई-मेल के माध्यम से मिली है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने घटना के संबंध में पांडवनगर एसएचओ को सूचना दी है। जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और विद्यालय के चप्प-चप्पे की छानबीन की जा रही है। डॉग हैंडलर्स के साथ बीडीएस स्टाफ ने भी पूरे स्कूल परिसर की बारीकी जाचं की है। हालांकि अभी तक की जांच में विद्यालय में कुछ भी असामान्य वस्तु नहीं मिली है।

इसके साथ ही नोएडा में एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र के सेक्टर 168 में स्थित शिव नादर स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए मिली। विद्यालय के प्रिंसिपल ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंची और गहनता से जांच पड़ताल की। हालांकि यह सूचना भी फर्जी निकली। जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु विद्यालय परिसर में नहीं मिली।

पुलिस के अनुसार शिव नादर स्कूल के ऑफिशियम मेल पर बम होने की जानकारी मिली। जिसके सूचना देने पर तत्काल थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड, बॉम्ब स्क्वाड और बीडीडीएस टीम विद्यालय परिसर पहुंची और चेकिंग की। इस दौरान वहां पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। साइबर टीम द्वारा स्कूल के ई-मेल पर भेजे गये धमकी भरे संदेष की जांच की जा रही है। वहीं इस संबंध में पुलिस अफसरों ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर कतई ध्यान न दें और संयम बनाये रखें।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story