TRENDING TAGS :
इंफोसिस के नए CEO होंगे सलिल पारेख, Managing Director का पद भी संभालेंगे
मुंबई : देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने सलिल ए. पारेख को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल दो जनवरी, 2018 से शुरू होगा।
एक नियामकीय दाखिले में कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि ने बताया, "हमें खुशी है कि सलिल इंफोसिस में सीईओ और एमडी के रूप में जुड़े हैं। उन्हें आईटी सेवा क्षेत्र का तीन दशकों का अंतर्राष्ट्रीय अनुभव है। उनका व्यावसायिक निष्पादन और सफल अधिग्रहण के प्रबंधन का मजबूत ट्रैक रिकार्ड है।"
ये भी देखें : नंदन नीलेकणि इंफोसिस के चेयरमैन नियुक्त, 10 साल बाद कंपनी में वापसी
पारेख इंफोसिस में आने से पहले कैपजेमिनी में कार्यरत थे।
कंपनी ने कहा कि यू. बी. प्रवीण राव ने अंतरिम सीईओ और एमडी के पद से इस्तीफा दे दिया है, जो दो जनवरी, 2018 से प्रभावी होगा। वे मुख्य परिचालन अधिकारी और कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक के रूप में काम करते रहेंगे।