×

Infosys CEO Salary: सलिल पारेख की सैलरी बढ़कर हुई 71 करोड़ रुपए, कंपनी ने दिया इतना इंक्रीमेंट

Infosys CEO Salil Parekh Salary: साफ्टवेयर के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी Infosys ने अपने चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर (CEO) सलिल पारेख की सैलरी में एक साल में 43 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

Network
Newstrack Network
Published on: 26 May 2022 6:00 PM IST
Infosys Salil Parekhs salary increased by Rs 71 crore, the company gave 43 percent increment
X

सलिल पारेख: Photo - Social Media

Salil Parekh Salary Hike: साफ्टवेयर के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी Infosys ने अपने चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर (CEO) सलिल पारेख की सैलरी सैलरी में एक साल में 43 फीसदी बढ़ोतरी की है। कंपनी ने उनकी सालाना सैलरी 49.68 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 71.02 करोड़ रुपये कर दी है। Infosys ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है।

बता दें कि देश की दिग्गज IT कंपनी Infosys ने अपने चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर (CEO) सलिल पारेख को बड़ा इंक्रीमेंट दिया है। उनकी सैलरी में एक साल में 43 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने कहा है कि सलिल पारेख की अगुवाई में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2018 में 70,522 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 1,21,641 करोड़ रुपए पहुंच गया।

सलिल पारेख की लीडरशिप में कंपनी ने किया रिकार्ड ग्रोथ

गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने उनके कार्यकाल को और 5 साल बढ़ाए जाने का एलान किया था। पारेख की दोबारा नियुक्ति 1 जुलाई 2022 से लेकर 31 मार्च 2027 तक के लिए की गई है। कंपनी की गुरुवार को जारी सालाना रिपोर्ट के अनुसार, सलिल पारेख की लीडरशिप में कंपनी का कुल शेयरहोल्डर रिटर्न 314 फीसदी रहा है। यह प्रतिद्वंदी IT कंपनियों में सबसे ज्यादा है। उनकी लीडरशिप में प्रॉफिट ग्रोथ वित्त वर्ष 2018 में 16029 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 22110 करोड़ रुपये हो गया।

सलिल पारेख का IT इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का अनुभव

सलिल पारेख ने सैलरी हाइक में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS के प्रमुख राजेश गोपीनाथन को भी पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में कंपनी की सालाना रिपोर्ट में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, TCS के मुख्य कार्यकारी राजेश गोपीनाथन की सैलरी वित्त वर्ष 2022 में लगभग 26.6 फीसदी बढ़कर 25.77 करोड़ रुपये की गई। सलिल पारेख को IT इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा अनुभव है। उन्होंने जनवरी 2018 में Infosys के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ का पद संभाला था। इसके पहले वह 25 साल तक कैपजेमिनी में काम कर चुके थे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story