×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रज्ञा के शाप का इस्तेमाल हाफिज सईद पर करें मोदीजी: जावेद अख्तर

महाराष्ट्र एटीएस चीफ हेमंत करकरे के बारे में भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के बयान पर पूछे गये एक सवाल पर जावेद ने कहा, ‘‘जब प्रज्ञा के शाप से एक देशभक्त अफसर शहीद हो सकता है तो ऐसे शाप को राष्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल करना चाहिए।’’

Shivakant Shukla
Published on: 2 May 2019 8:29 PM IST
प्रज्ञा के शाप का इस्तेमाल हाफिज सईद पर करें मोदीजी: जावेद अख्तर
X

भोपाल: मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के शाप से एक देशभक्त अफसर शहीद हो सकता है तो मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को सुझाव दूंगा कि इनके (प्रज्ञा) शाप को हाफिज सईद और दूसरे आतंकियों पर इस्तेमाल करें, ताकि वे (आतंकवादी) एक साथ खत्म हो जाएं।

महाराष्ट्र एटीएस चीफ हेमंत करकरे के बारे में भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के बयान पर पूछे गये एक सवाल पर जावेद ने कहा, ‘‘जब प्रज्ञा के शाप से एक देशभक्त अफसर शहीद हो सकता है तो ऐसे शाप को राष्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल करना चाहिए।’’

ये भी पढ़ें— फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान खुराना निभाएंगे इतने सारे किरदार

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को ये सुझाव दूंगा कि इनके शाप को हाफिज सईद और दूसरे आतंकियों पर इस्तेमाल करें। इससे आतंकवादी एक साथ खत्म हो जाएंगे।’’ जब उनसे सवाल किया गया कि आपको मोदीजी की कौन सी बात पसंद नहीं है, इस पर जावेद ने कहा, ‘‘मोदी एवं उनके सहायक अमित शाह (भाजपा अध्यक्ष) मुझे पसंद नहीं हैं।’’

हालांकि, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अटलजी का रवैया अलग था। आज देश का माहौल बिगड़ा हुआ है। आज भाजपा की यह विचारधारा है कि अगर तुम हमारे साथ नहीं, तो तुम राष्ट्र विरोधी हो। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का नहीं हूं और न कांग्रेस का होऊंगा।

ये भी पढ़ें— इस महिला के आगे नीता अम्बानी के शौक भी पड़ जातें हैं फीके, जानें इसके बारें में

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार देखते हैं, तो इस पर जावेद ने कहा, ‘‘नहीं। अभी तक मुझे ऐसा लगा नहीं कि वह प्रधानमंत्री हो जाएं। मैंने ऐसी कोई बात नहीं देखी है। यह कोई प्रेसिडेंशियल चुनाव नहीं हो रहा है कि या तो ये बनेंगे प्रधानमंत्री या वो बनेंगे। प्रधानमंत्री के लिए थोड़ी लड़ता है कोई। आप (प्रत्याशी) तो लड़ते हैं सांसद के लिए।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘किस पार्टी के कितने लोग (सांसद) आएंगे, क्या बनेगा….. अकेले तो किसी की भी सरकार नहीं बननी है। न भाजपा की, न कांग्रेस की। यहां भी ग्रुप (गठबंधन) बनेगा, वहां भी ग्रुप (गठबंधन) बनेगा। अब कौन सा ग्रुप भारी पड़ेगा, वह तो 23 मई को मालूम होगा।’’ इसके अलावा, उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 'चौकीदार चोर है' कही जाने वाली भाषा का समर्थन नहीं करता।

ये भी पढ़ें— झूठ मोदी को देख ले तो कटके निकलेगा ये है मेरा भी बाप’: सिद्धू जी कहिन

(भाषा)



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story