×

थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि 29 वर्षीय 1 युवक का शव मिला

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान 29 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। उसके शरीर और गले पर गंभीर चोट के निशान हैं।

Roshni Khan
Published on: 30 March 2019 12:56 PM IST
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि 29 वर्षीय 1 युवक का शव मिला
X

नोएडा: नोएडा में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर 150 में पुलिस को शनिवार सुबह 29 वर्षीय एक युवक का शव मिला। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि सेक्टर 150 के पास एक युवक का शव पड़ा है।

ये भी देखें:सरकार ने जम्मू कश्मीर के लिए बहुविभागीय आतंकी कार्य समूह गठित किया

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान 29 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। उसके शरीर और गले पर गंभीर चोट के निशान हैं।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story