×

Gurugram News : गुरुग्राम में मृत पाई गईं इन्फ्लुएंसर सिमरन, 'जम्मू की धड़कन' के नाम से थीं मशहूर

Instagram Influencer Simran: सोशल मीडिया इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और लोकप्रिय फ्रीलांस रेडियो जॉकी सिमरन सिंह (25) गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं।

Network
Newstrack Network
Published on: 26 Dec 2024 9:44 PM IST (Updated on: 26 Dec 2024 9:56 PM IST)
Gurugram News : गुरुग्राम में मृत पाई गईं इन्फ्लुएंसर सिमरन, जम्मू की धड़कन के नाम से थीं मशहूर
X

Instagram Influencer Simran: सोशल मीडिया इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और लोकप्रिय फ्रीलांस रेडियो जॉकी सिमरन सिंह (25) गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। पुलिस को इसकी सूचना उनके साथ रहने वाली दोस्त ने दी है।

जम्मू और कश्मीर की रहने वाली सिमरन के इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स थे। उन्होंने 13 दिसंबर को आखिरी बार पोस्ट किया था। वह सेक्टर 47 स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं और उनके साथ रहने वाली एक दोस्त ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को उनके परिवार को सौंप दिया है। बता दें कि सिमरन को उनके प्रशंसक प्यार से "जम्मू की धड़कन" कहकर बुलाते थे।

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सिमरन सिंह की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनकी “आवाज़ और आकर्षण” जम्मू-कश्मीर की भावना को दर्शाता है। जेकेएनसी के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला, उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री @OmarAbdullah और उपमुख्यमंत्री @Surinderch55 ने सिमरन सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिन्हें आरजे सिमरन के नाम से जाना जाता था और जिन्हें प्यार से "जम्मू की धड़कन" कहा जाता था। डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने इस कठिन समय में सिमरन के परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके प्रियजनों को इस अकल्पनीय क्षति को सहन करने की शक्ति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने एक संयुक्त बयान में कहा कि सिमरन की आवाज़ और आकर्षण जम्मू और कश्मीर की भावना से मेल खाता था। हमारे क्षेत्र के सांस्कृतिक ताने-बाने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story