×

Interim Budget 2024: अंतरिम बजट की यहां पढ़े प्रमुख बातें, किसको क्या मिला, देखें लिस्ट

Interim Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया। बजट में क्या खास रहा यहां प्वाइंट्स में पढ़े-

Snigdha Singh
Published on: 1 Feb 2024 12:18 PM IST (Updated on: 17 Feb 2024 1:40 PM IST)
Interim Budget 2024: अंतरिम बजट की यहां पढ़े प्रमुख बातें, किसको क्या मिला, देखें लिस्ट
X

Interim Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में वित्तमंत्री ने कोई बड़ा ऐलान तो नहीं लेकिन रेलवे और महिलाओं के लिए कुछ घोषणाएं की हैं।

  • 9 से 14 साल की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान
  • गरीब परिवारों को 300 यूनिट बिजली फ्री
  • तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य
  • 50 वर्षीय ब्याज मुक्त ऋण के जरिए एक लाख करोड़ रु की निधि
  • तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे, ये हैं- 1) ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर, 2) पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर, 3) उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर
  • 40 हजार रेल डिब्बे वंदे भारत जैसे बनेंगे
  • टियर 2 और टियर 3 शहरों को एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा
  • 2 करोड़ घर पीएम आवास योजना (ग्रामीण) अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे
  • पर्यटन को बढ़ावा खासतौर अध्यात्मिक टूरिज्म, लक्ष्यद्वीप समेत कई को बनाया जाएगा बेहतर
  • जनसंख्या वृद्धि को लेकर कमेटी का गठन
  • इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा
  • राज्यों की कर मुक्त योजना जारी रहेगी
  • इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा
Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story