TRENDING TAGS :
अंतरिम बजट आज: FM पीयूष गोयल देंगे चुनावी गिफ्ट, बड़े ऐलान कर सकती है सरकार
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार आज अपना अंतरिम बजट पेश करने जा रही है।अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश करेंगे।सुबह 11 बजे पीयूष गोयल लोकसभा में बजट पेश करेंगे।ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार इस बजट में कुछ बड़े ऐलान कर सकती है।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार आज अपना अंतरिम बजट पेश करने जा रही है।अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश करेंगे।सुबह 11 बजे पीयूष गोयल लोकसभा में बजट पेश करेंगे।ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार इस बजट में कुछ बड़े ऐलान कर सकती है।
�
यह भी पढ़ें.....बजट : संसद भवन में सुबह 10 बजे होगी मोदी मंत्रिमंडल की बैठक
ये बजट पूर्ण नहीं होगा, सिर्फ अंतरिम बजट होगा।भले ही अंतरिम बजट हो लेकिन इसमें सभी फायदे आम बजट की तरह ही मिलेंगे। ऐसे में बड़ी और लोकलुभावन घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें.....बजट सत्र आज से शुरू, सरकार को घेरने के मूड में विपक्ष
�
31 जनवरी से शुरू हुआ संसद का बजट सत्र 11 फरवरी तक चलेगा और यह वर्तमान सरकार के तहत संसद का अंतिम सत्र होगा।
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक सुबह 10 बजे होगी
अंतरिम बजट को मंजूरी देने के लिए सुबह 10 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। ये बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगी।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में हार के बाद लोगों का मानना है कि सरकार अंतरिम बजट को पूर्ण बजट की तरह पेश कर सकती है और इसमें कई सारी छूट और राहत की घोषणा होने की संभावना है। वहीं, आपको बता दें कि लोकसभा की वेबसाइट में साल 2019 के बजट के अंतरिम बजट का नाम दिया गया है। साथ ही वित्त मंत्रालय ने भी जानकारी देकर बतया है कि एक फरवरी को फुल नहीं बल्कि अंतरिम बजट ही पेश किया जाएगा।