TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष: 5 सालों में भारत में किए गए बदलाव

आईएमएफ के निदेशक (संचार) गैरी राइस ने यहां 21 मार्च को एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘भारत पिछले पांच साल के दौरान करीब सात प्रतिशत की सालाना औसत आर्थिक वृद्धि दर के साथ सबसे तेजी से वृद्धि करती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से एक रहा है।’’

Roshni Khan
Published on: 22 March 2019 1:01 PM IST
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष: 5 सालों में भारत में किए गए बदलाव
X

वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने कहा कि, “भारत में पिछले पांच साल के दौरान कई महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं”। हालांकि उसने कहा कि अभी और सुधार किए जाने की जरूरत है।

ये भी देखें:सड़क हादसे में मोटर साइकिल दो युवकों की मौत

आईएमएफ के निदेशक (संचार) गैरी राइस ने यहां 21 मार्च को एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘भारत पिछले पांच साल के दौरान करीब सात प्रतिशत की सालाना औसत आर्थिक वृद्धि दर के साथ सबसे तेजी से वृद्धि करती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से एक रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं और हमें लगता है कि भारत को तेज वृद्धि बनाये रखने के लिये उपलब्ध जनसांख्यिकीय लाभांश के अवसरों को भुनाने समेत कुछ अन्य सुधार करने होंगे।’’

राइस ने कहा कि अगले महीने विश्वबैंक के साथ आईएमएएफ की होने वाली बैठक से पहले वैश्विक आर्थिक परिदृश्य सर्वेक्षण जारी होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में सर्वेक्षण में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

ये भी देखें:भाजपा के महासचिव भूपेन्द्र यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए की टिप्पणी

यह भारतीय अमेरिकी अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ के नेतृत्व में पहला सर्वेक्षण होगा। गोपीनाथ को पिछले साल आईएमएफ ने मुख्य अर्थशास्त्री बनाया था।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story