TRENDING TAGS :
Kisan Andolan: किसान आंदोलन के बीच अंबाला में इंटरनेट सेवा बंद, 9 दिसंबर तक लगी पाबंदी
अपनी मांगो को लेकर दिल्ली कूच कर रहे किसान, शंभू बॅार्डर पर भारी पुलिसबल तैनात, 100 किसानों का जत्था करेगा दिल्ली कूच
Kisan Andolan: किसानों के दिल्ली कूच के बीच हरियाणा सरकार ने बड़ फैसला लेते हुए अंबाला में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। इंटरनेट पर प्रतिबंध 9 दिसंबर तक लागू रहेगा। जिले के बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर, डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, और काकरू के इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। लेकिन आवश्यक सेवाएं जैसे बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज सेवाएं चालू रहेंगी। प्रतिबंध को लेकर प्रशासन का कहना है कि व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक सहित विभिन्न सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और अफवाहों को रोकने के लिये ये फैसला लिया गया है और प्रतिबंध का आदेश को न मानने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही सुरक्षा को देखते हुए स्कूल-कॅालेज को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है। करीब 100 किसानों का जत्था आज दिल्ली की ओर अपनी मांगो को लेकर बढ़ने वाला है। मार्च को देखते हुए भारी सुरक्षा बल शंभू बॅार्डर पर तैनात कर दिये गये ताकि किसानों को राजधानी में प्रवेश करने से रोका जा सके।
दिल्ली कूच करेंगे किसान
फसलों पर न्यूतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी बनाने के लिए 101 किसानों का जत्था दिल्ली की ओर पैदल मार्च करेगा। मार्च के मद्देनजर अंबाला जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी है। इसके तहत जिले भर में किसी भी स्थान पर पांच या उससे अधिक लोगों को जमावड़े पर रोक लगा दी गई है। साथ ही अगले आदेश तक किसी भी तरह के जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
पुलिस ने किये सख्त इंतजाम
किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए शंभू बॉर्डर पर सात स्तरीय बैरिकेडिंग कर दी है। सीमेंट की दीवारों के साथ ही लोहे की कीलें व कंटीली तार लगाई गई है। यही नहीं इसके साथ ही वाटर कैनन वैन व आंसू गैस के गोले फेंकने वाले ड्रोन से सुरक्षा चक्रव्यूह को और पुख्ता किया गया है। पुलिस ने दातासिंहवाला बॉर्डर पर नाकाबंदी की है। इन दोनों सीमाओं से आम लोग आ जा नहीं सकेंगे। सिर्फ ट्रेन के जरिये ही लोग पंजाब जा सकते हैं। इसके अलावा पंजाब से सटे कैथल, कुरुक्षेत्र, सिरसा और फतेहाबाद की सीमाओं पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। हालांकि यहां से अभी लोगों का आवागमन जारी है। सिरसा व जींद में भी धारा 163 लागू कर दी गई है। अंबाला में एक दिन पहले ही धारा 163 लगाई जा चुकी है।