×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Akasa Airline: राकेश झुनझुनवाला की विमानन कंपनी Akasa Airline का विमान boeing 737 MAX तैयार, पहुंचा दिल्ली

Akasa Airline: प्रख्यात निवेशक राकेश झुनझुनवाला की विमानन कंपनी अकासा एयरलाइन का पहला यात्री विमान बोइंग 737 मैक्स दिल्ली पहुंच चुका है।

Rajat Verma
Written By Rajat Verma
Published on: 21 Jun 2022 3:13 PM IST
Akasa Airline
X

Akasa Airline। (Twitter) 

Akasa Airline: प्रख्यात निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Eminent investor Rakesh Jhunjhunwala) की विमानन कंपनी अकासा एयरलाइन (Akasa Airline) का पहला यात्री विमान बोइंग 737 (aircraft boeing 737) मैक्स दिल्ली पहुंच चुका है। जिसके बाद अकासा एयरलाइन (Akasa Airline) को अपनी पहली उड़ान भरने के लिए भारत की विमानन नियामक प्राधिकरण DGCA (Directorate General of Civil Aviation) की मंज़ूरी शेष है, जो कि जल्द ही मिलने आसार व्यक्त किए जा रहे हैं।

अमेरिका की बोइंग निर्माता कंपनी ने सौंपा 737 मैक्स हवाई जहाज

राकेश झुनझुनवाला (Eminent investor Rakesh Jhunjhunwala) की विमानन कंपनी अकासा एयरलाइन (Akasa Airline) को अमेरिका की बोइंग निर्माता कंपनी द्वारा 737 मैक्स हवाई जहाज (aircraft boeing 737) सौंप दिया गया था, जिसके बाद आज 21 जून को अकासा एयरलाइन का यह पहले विमान दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच चुका है। कंपनी द्वारा भारत सरकार के नियावाली के तहत समस्त परिक्रियाएं और औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अकासा एयरलाइन (Akasa Airline) को जल्द ही एयर ऑपरेटर परमिट (Air Operator Permit) मिलते ही कंपनी का विमान अपनी पहली उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाएगा।

विमान के दिल्ली पहुंचते ही अकासा एयरलाइन के सीईओ ने हर्ष किया जाहिर

विमान के दिल्ली पहुंचते ही अकासा एयरलाइन (Akasa Airline) के सीईओ विनय दुबे (CEO Vinay Dubey) ने हर्ष जाहिर करते हुए इसे भारतीय विमानन सेवा के लिए बेहद ही खास अवसर बताते हुए कहा कि-"हमारे पहले विमान का आगमन हम सभी के लिए एक बहुत ही खुशी का क्षण है, जो हमें भारत की सबसे भरोसेमंद और सबसे सस्ती एयरलाइन स्थापित करने के हमारे दृष्टिकोण को सफल बनाता है।"

अकासा एयरलाइन (Akasa Airline) को अब हवाई उड़ानों को नियमित रूप से संचालित करने के लिए DGCA से हवाई परमिट की आवश्यकता है। इसलिए लिए टेस्ट उड़ानें भरने सहित अन्य कई मानकों की जांच को जाएगी, जिसपर खरा उतरने के बाद ही एयर परमिट जारी किया जाएगा।

बोइंग इंडिया को अकासा एयर के साथ साझेदारी पर गर्व है: सलिल गुप्ते

इसी के साथ अकासा एयरलाइन (Akasa Airline) के पहले विमान के दिल्ली पहुंचने के अवसर पर बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते (Boeing India President Salil Gupte) ने कहा कि-"बोइंग इंडिया को अकासा एयर के साथ साझेदारी पर गर्व है और अकासा एयर के ज़रिए हवाई यात्रा को सभी के लिए किफायती बनाने की दिशा में एक शुरुआत है। साथ ही बेहद ही उत्साहित हैं कि बोइंग 737 मैक्स अपने ग्राहकों को बेहतर उड़ान अनुभव प्रदान करते हुए अकासा एयर को व्यापार और संचालन में दक्षता प्रदान करने में मदद करेगा।"



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story