×

IPL कोलकाता-हैदराबाद का मुकाबला आज

IPL 2019, SRH vs KKR: हैदराबाद ने लगातार तीन मैच गंवाने के बाद पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पर जीत दर्ज की। अब केकेआर भी इसी तरह से वापसी करने की कोशिश करेगा।

Vidushi Mishra
Published on: 21 April 2019 11:37 AM IST
IPL कोलकाता-हैदराबाद का मुकाबला आज
X

नई दिल्ली: IPL 2019, SRH vs KKR: हैदराबाद ने लगातार तीन मैच गंवाने के बाद पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पर जीत दर्ज की। अब केकेआर भी इसी तरह से वापसी करने की कोशिश करेगा।

आंद्रे रसेल के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद पिछले चार मैचों में हार झेलने वाला कोलकाता नाइटराइडर्स और अपने प्रदर्शन में निरंतरता के लिए जूझ रहा सनराइजर्स हैदराबाद IPL में रविवार को जब आमने-सामने होंगे तो उनका लक्ष्य अपने अभियान को पटरी पर लाना होगा।

इन दोनों टीमों के अभी आठ-आठ अंक हैं, लेकिन हैदराबाद ने एक मैच कम खेला है।

यह भी देखे:व्यक्ति की आंखें संदेहास्पद, छोटी, व उदास,जानिए कौन है कारक सूर्य या शनि ?

हैदराबाद ने लगातार तीन मैच गंवाने के बाद पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पर जीत दर्ज की। अब केकेआर भी इसी तरह से वापसी करने की कोशिश करेगा। प्लेऑफ के लिए दौड़ कड़ी हो गई है और ऐसे में दोनों टीमें जानती है कि रविवार का मैच उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है।

कहाँ, कब और मौसम

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मैच आईपीएल का 38वां मैच होगा।

दोनों टीमों के बीच मैच 21 अप्रैल (रविवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम में 4 बजे से खेला जाना है।

भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे टॉस होगा और 4 बजे से मैच शुरू हो जाएगा।

इस मैच लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर दिखाया जाएगा।

आईपीएल के मैचों की हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स दी पर देखा जा सकता है।

यह भी देखे:एलिट व एसईई की परीक्षाएं आज

मौसम गर्म रहेगा। तापमानम 37 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। हालांकि, इसके बाद गिरकर 32 डिग्री तक आ जाएगा। शाम के वक्त ह्यूमिडिटी रहेगी, लेकिन वह चिंता का विषय नहीं है।

पिचरिपोर्ट

बल्लेबाजी के लिए हैदराबाद की पिच काफी अच्छी है, लेकिन जब बॉल पुरानी हो। मैच में स्पिनर्स की भूमिका अहम रहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, दीपक हूडा, युसूफ पठान, विजय शंकर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद।

यह भी देखे:विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अप्रैल में 11,012 करोड़ रुपये का निवेश किया

कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग XI- क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, केसी करियप्पा, प्रसिद्ध कृष्णा, हैरी गर्ने



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story