TRENDING TAGS :
UP कैडर के IPS राजीव भटनागर बने CRPF के DG, पचनंदा को ITBP की कमान
नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को आखिरकार नया प्रमुख मिल ही गया। 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव राय भटनागर को नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आरके पचनंदा को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का डीजी नियुक्त किया गया है।
जानें पचनंदा के बारे में?
-बता दें, कि आरके पचनंदा बंगाल काडर के 1983 बैच के अधिकारी हैं।
-वे 30 जून को वर्तमान महानिदेशक के पद से रिटायर होने के बाद पद संभालेंगे।
कौन बने सीआरपीएफ के महानिदेशक?
-सीआरपीएफ के महानिदेशक का पद करीब दो महीने से खाली था।
-केंद्र सरकार ने 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव राय भटनागर को सीआरपीएफ का डीजी नियुक्त किया है।
-भटनागर एनसीबी के डायरेक्टर-जनरल पद पर तैनात रहे हैं।
-गौरतलब है कि सीआरपीएफ डीजी का पद के लिए केंद्र सरकार में किसी नाम पर सहमति नहीं बन पाई थी।
-भटनागर वर्तमान में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल पद पर तैनात हैं।
-वे इससे पहले सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) में भी तैनात रहे हैं।
-यूपी कैडर के अधिकारी भटनागर को बेहद तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी माना जाता है।