×

Train Late Today: कोहरे के कारण रेल परिचालन प्रभावित, देरी से चल रहीं उत्तर रेलवे की ये ट्रेनें

Train Late Today: सड़कों पर गाड़ियां तो रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ियां रेंग रही हैं। कोहरे से सबसे अधिक प्रभावित उत्तर रेलवे की गाड़ियां है, जो काफी देरी से चल रही हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 17 Jan 2023 9:27 AM IST
15 trains running late today
X

15 trains running late today (photo: social media )

Train Late Today: पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़कड़ाती सर्दी पड़ रही है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं बह रही हैं। उत्तर भारत के कई शहरों का तापमान 1 डिग्री से नीचे भी जा चुका है। इस जमा देने वाली सर्दी के बीच कोहरा और धुंध भी छाया हुआ है, जिसके कारण यात्राएं प्रभावित हो रही हैं। सड़कों पर गाड़ियां तो रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ियां रेंग रही हैं। कोहरे से सबसे अधिक प्रभावित उत्तर रेलवे की गाड़ियां है, जो काफी देरी से चल रही हैं।

देरी से चलने वाली ट्रेनें

रेलवे ने मंगलवार को देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। रेलवे द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, कामाख्या – दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, विशाखापत्तनम – नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस, रक्सौल – आनंदविहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं। ये सभी ट्रेनें 1 घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं।

कोहरे के कारण प्रभावित होने वाली 15 ट्रेनों में अधिकतर वो गाड़ियां शामिल हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर आ रही हैं। ट्रेनों के लेट चलने के कारण यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार को 13 ट्रेनें हुई थीं प्रभावित

सोमवार को भी उत्तर रेलवे की 13 गाड़ियां निर्धारित समय से कई घंटे लेट चल रही थीं। इनमें 02569 दरभंगा- नई दिल्ली स्पेशल 1.30 घंटे विलंब से चल रही थी। 12397 गया- नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 02563 बरौनी- नई दिल्ली स्पेशल 1.30 घंटे, 04651 जयनगर- अमृतसर स्पेशल 8 घंटे की देरी से चल रही थी। इसके अलावा रेलवे ने तकरीबन 297 ट्रेनों को रद्द भी कर दिया था।

बता दें कि यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों में इन दिनों अधिकतर समय घना कोहरा छाया रहता है, जिसके कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story