TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Indian Railway News: वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी के लिए होली स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

Indian Railway News: रेलवे के मुताबिक वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- वाराणसी होली स्पेशल ट्रेन संख्या 04212/04211 चलाई जाएगी।

Anant kumar shukla
Published on: 8 March 2023 5:30 AM IST (Updated on: 8 March 2023 5:27 AM IST)
IRCTC Holi Special Train
X

IRCTC Holi Special Train (Social Media)

Indian Railway News: होली पर जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वालों के लिए खुशखबरी। रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे ने वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, जयनगर – आनंद विहार टर्मिनल, तथा लालकुआँ-राजकोट के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।

रेलवे के मुताबिक वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- वाराणसी होली स्पेशल ट्रेन संख्या 04212/04211 चलाई जाएगी। 04212 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से वाराणसी स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 10 मार्च 2023 और 13 मार्च 2023 को वाराणसी से रात्रि 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11.35 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहूँचेगी| वापसी दिशा में 04211 वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल दिनाँक 09 और 12 मार्च 2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से साँय 04:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन साँय 06.30 बजे वाराणसी पहूँचेगी|

इन स्टेशनों पर रूकेगी स्पेशल ट्रेन

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद , बरेली , शाहजहाँपुर, लखनऊ, रायबरेली जं० तथा प्रतापगढ़ स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|

जयनगर– आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल

05507 जयनगर– आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 10 मार्च को जयनगर से रात्रि 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन साँय 07.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहूँचेगी| वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर , मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान , गोरखपुर , लखनऊ , बरेली तथा मुरादाबाद स्टेशनो पर मे रुकेगी |

लालकुआँ-राजकोट होली स्पेशल

05045 लालकुआँ-राजकोट स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 12.03.23 को लालकुआँ से दोपहर 01.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन साँय 06.35 बजे राजकोट पहूँचेगी | वापसी दिशा में 05046 राजकोट- लालकुआँ स्पेशल दिनाँक 13.03.23 को राजकोट से रात्रि 10:30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 04.05 बजे लालकुआँ पहूँचेगी|

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे किच्छा, बहेरी, भोजी पुरा , इज्जत नगर, बरेली सिटी , बरेली जं०, बदायूँ , सोरों, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जं०, अछनेरा जं०,भरतपुर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर जं०, फुलेरा, नवा सिटी ,कुचामन सिटी, मकराना जं०, डेगाना जं०,मेड़ता रोड जं०, जोधपुर जं०, लूनी, समधारी जं०, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमल , रानीवारा, धनेरा, भीलडी जं० ,पाटन, महेसाणा जं०, सुरेंद्रनगर तथा वांकानेर जं० स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story