TRENDING TAGS :
Train Late Today: कोहरे के कारण रेल सेवा प्रभावित, उत्तर रेलवे की 36 ट्रेनें चल रहीं लेट
Train Late Today 10 January 2023: सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं। घने कोहरे के कारण रेल सेवा भी प्रभावित हो रही है। कोहरे के कारण उत्तर रेलवे की 36 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
Train running late (photo: social media )
Train Late Today 10 January 2023: उत्तर भारत के अधिकांश इलाके इन दिनों घने कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं। कड़ाके की सर्दी के बीच कोहरे ने हालात को और जटिल बना दिया है। विजिबिलिटी इतनी कम हो गई है कि पास की चीजें भी नहीं दिखतीं। सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं। घने कोहरे के कारण रेल सेवा भी प्रभावित हो रही है। कोहरे के कारण उत्तर रेलवे की 36 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सोमवार को भी 29 ट्रेनें लेट चल रही थी।
कोहरे के कारण उत्तर रेलवे की अधिकतर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। उत्तर भारत से गुजरने वाली कई ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं। कुछ ट्रेनें 1 घंटे तो कुछ निर्धारित समय से 2-3 घंटे की अधिक की देरी से चल रही है। लो विजिबिलिटी के कारण ट्रैक पर रेलगाड़ियां रेंग रही हैं।
रेलवे ने रद्द ट्रेनों की जारी की लिस्ट
कोहरे के कारण प्रभावित होने वाली ट्रेनों में सभी लंबी दूरी की गाड़ियां है। रेलवे ने देरी से चल रही ट्रेनों की सूची जारी की है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इंदौर – नई दिल्ली एक्सप्रेस, लखनऊ – नई दिल्ली मेल, मालदा टाउन – दिल्ली एक्सप्रेस, जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस, दरभंगा – नई दिल्ली स्पेशल, कानपुर – नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस, जयनगर – अमृतसर स्पेशल, प्रयागराज – नई दिल्ली एक्सप्रेस, फिरोजपुर – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंजाब मेल इत्यादि जैसी 36 गाड़ियां अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही हैं।
IRCTC train time table today (photo: social media )
सोमवार को 260 ट्रेनों का परिचालन रद्द
सोमवार को रेलवे ने खराब मौसम के कारण 260 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया था। रेलवे एक अधिकारी ने बताया, कुल 267 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है जिसमें 82 एक्सप्रेस ट्रेन, 140 यात्री ट्रेन और 40 उपनगरीय ट्रेन शामिल हैं। लो विजिबिलिटी के कारण इन गाड़ियों को रद्द किया गया। इससे पहले रविवार को भी 88 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया था और 31 का मार्ग परिवर्तित किया गया।